Bhopal News: कंटेनर ने बाइक सवारों को उड़ाया, भागते वक्त जीप को मारी टक्कर

Share

Bhopal News: सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, दुर्घटना के बाद भागते वक्त खाद से भरा कंटेनर असंतुलित होकर पलटा, लावारिस हालत में कंटेनर बीच सड़क पर पड़ा रहा, टोल वसूलने वाली कंपनी को पुलिस ने फोन लगाया कोई मदद नहीं मिली

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। अलग—अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में आठ लोग जख्मी हो गए। भीषण हादसा खाद से भरे कंटेनर के कारण हुआ। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में हुई है। उसने पहले बाइक सवारों को उड़ाया। जिस कारण ड्रायवर तेज रफ्तार में बचने के लिए भागा तो आगे श्रद्धालुओं से भरी जीप को टक्कर मार दी। इसके बाद कुछ दूर जाकर वह कंटेनर ही पलट गया। उसे हटाने के लिए पुलिस ने टोल कंपनी को काफी देर फोन लगाया। लेकिन, कंपनी ने सुध नहीं लिया तो उसे सुरक्षित बैरीकेड लगाकर किया गया है। कंटेनर चौबीस घंटे बाद भी सड़क पर पड़ा था।

किस ट्रक से हुई दुर्घटना यह पता लगा रही पुलिस

बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार पहली सड़क दुर्घटना 11 जून की सुबह 11 बजे कान्हा सैया के पास हुई। यहां रवि लोधी (Ravi Lodhi) पिता केवाली सिंह लोधी उम्र 40 साल लोडिंग वाहन चलाता था। वह एलएनसीटी कॉलेज (LNCT College) के पीछे ग्राम डोबरा जागिर में रहता था। घटना स्थल पर अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा करके लघुशंका करने चला गया था। वह जब वापस लोडिंग वाहन में सवार होने लगा तो पीछे से आए कंटेनर (Container) ने टक्कर मार दी। जिस कारण रवि लोधी का लोडिंग वाहन उस पर ही पलट गया। जिसमें दबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बि​लखिरिया पुलिस मर्ग 36/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि दुर्घटना के वक्त दो ट्रक (Truck) निकल रहे थे। एक ट्रक पिछले हिस्से में खराब ट्रक को टोचन करके ले जा रहा था। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि किस ट्रक ने लोडिंग वाहन ने टक्कर मारी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Liquor Smuggling: कार में मिली हजारों रुपए की शराब

हाईवे पेट्रोलिंग कॉल सेंटर भी कंपनी को बोलकर थक गया

दूसरी सड़क दुर्घटना बिलखिरिया रोड पर स्थित स्टेट हाईवे पर हुई। यहां तेज रफ्तार 24 पहियों के कंटेनर ने बाइक (Bike) सवार मिथुन बंजारा (Mithun Banjara) पिता रंगीला बंजारा उम्र 21 साल को टक्कर मारी। उसके साथ बाइक पर अजय उर्फ पप्पू नायक (Ajay@Pappu Nayak) भी था। दोनों बुरी तरह से जख्मी हुए। जिसमें मिथुन बंजारा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह आदमपुर छावनी में रहता था। अभी यह पता नहीं चला है कि बाइक को अजय उर्फ पप्पू नायक चला रहा था या मिथुन बंजारा। बिलखिरिया थाना पुलिस ने मर्ग 37/25 कायम कर लिया है। बाइक को टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार कंटेनर ने जीप (jeep) को टक्कर मार दी। जीप में बैरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बवचिया का एक परिवार धार्मिक यात्रा पर निकला था। पूर्णिमा होने के चलते जीप से परिवार नर्मदा स्नान करने के बाद कंकाली मंदिर दर्शन करने जा रहा था। जीप में 12 लोग सवार थे। जिनमें से सात लोग हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जीप को टक्कर मारने के बाद आगे जाकर कंटेनर बीच सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना के बाद बिलखिरिया थाना पुलिस ने हाईवे कॉल सेंटर पर कॉल किया। पुलिस ने कंटेनर को बीच रास्ते से हटाने के लिए टोल कंपनी (Toll Company) से सहायता मुहैया कराने के लिए बोला। लेकिन, कॉल सेंटर को टोल नाका से कोई रिस्पांस ही नहीं मिला। पुलिस ने इसके बाद अपने प्रयासों से थानों से बैरीकेड लगाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन के आस—पास लगाकर उसे सुरक्षित किया। कंटेनर के भीतर भारी मात्रा में खाद भरी हुई है। जिसे खाली किए बिना क्रेन भी उसे सीधा नहीं कर सकती है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: पार्क में प्रेमिका के साथ बैठे प्रेमी को चाकू मारा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!