Bhopal News: बाइक की टक्कर से मौत

Share

Bhopal News: एमपी नगर थाना पुलिस कार्रवाई करने को राजी नहीं थी, हबीबगंज थाने ने अहसास कराया तो की गई कार्रवाई

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश का बहुचर्चित गैंगरेप कांड शहर अभी तक नहीं भूला। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के पूर्व के हबीबगंज जीआरपी इलाके में हुई थी। उस वक्त थाना सीमा विवाद को लेकर प्रकरण दर्ज न​हीं किया गया था। ऐसा ही ताजा मामला भोपाल शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में थाना पुलिस से प्रतिक्रिया मांगी गई तो वे मीडिया के प्रमाण पत्र के साथ थाने में उपस्थित होने के लिए बोलते रहे।

सवाल पूछे तो जवाब नहीं दे सके जांच अधिकारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार सड़क दुर्घटना मानसरोवर काम्पलेक्स (Mansarovar Complex) के पास हुई थी। यह दुर्घटना 28 नवंबर की रात साढे नौ बजे हुई थी।  जिस व्यक्ति की मौत हुई उसकी तुरंत पहचान नहीं हो सकी थी। दुर्घटना होने पर एमपी नगर और हबीबगंज थाना पुलिस के बीच कार्रवाई कौन करे इसको लेकर डिबेट चलती रही। इधर, जिस व्यक्ति की मौत हुई उसके परिजन हबीबगंज थाने पहुंच गए थे। जिस कारण शव की पहचान हो सकी। मृतक समयलाल सौंधिया (Samaylal Saundhiya) पिता चंदू सौंधिया उम्र 47 साल है। वह सब्जी का ठेला लगाता है। जिसको बंद करके वह शिवाजी नगर (Shivaji Nagar) स्थित बस्ती में अपने घर जा रहा था। उसको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टर गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, जिस बाइक सवार ने टक्कर मारी थी वह भी जख्मी है। उसकी हालत नाजुक है और नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) में भर्ती हैं। मामले की जांच करने एएसआई कुंवर सिंह (ASI Kunwar Singh) पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अभी सबकुछ प्राथमिक स्तर पर है। कइ्र बिंदुओं की पड़ताल होना बाकी है। फिलहाल एमपी नगर पुलिस मर्ग 35/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सरकारी कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 
Don`t copy text!