Bhopal News: सिटी सेंटर की बिल्डिंग मेें दस साल के मासूम की करंट से झुलसकर मौत

Share

Bhopal News: बंद पडे़ बिजली के खंभे में अचानक करंट दौडने से हुई नाबालिग की मौत

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। करंट से झुलसकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर इलाके में हुई है। मासूम बच्चा सिटी सेंटर की बिल्डिंग में काम करने वालेचौकीदार का बेटा है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे। ऐसा पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में दावा किया है।

ऐसे हुई थी दुर्घटना

एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार 25 सितंबर की शाम लगभग सात बजे जेपी अस्पताल (JP Hospital) से डाॅक्टर मंजू ने मर्ग की सूचना दी थी। शव की पहचान पियूष मालवीय पिता करण मालवीय उम्र 10 साल के रूप में हुई है। करण मालवीय के पिता एमपी नगर जोन वन स्थित सिटी सेंटर की बिल्डिंग में चौकीदार करते हैं। उस बिल्डिंग में खेलते समय करण मालवीय (Karan Malviya) बंद पडी़ बिजली की डीपी के पास जा पंहुचा। फिर उसका पैर फिसल गया। जिससे वह नाले में गिर गया। सहारा लेने के लिए उसने बंद पडी़ डीपी के बगल में लगे बिजली के खंबें की राॅड पकड ली़। जिसमें दौड़ रहे करंट से झुलसकर उसकी मृत्यु हो गई। मामले की जांच एसआई सर्वेश सिंह (SI Sarvesh Singh) कर रहे है। पुलिस ने बिजली विभाग से दुर्धटना को लेकर रिपोर्ट तलब की है। बहरहाल एमपी नगर पुलिस मर्ग 16/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आधे घंटे के इंटरव्यू में 20 मिनट रोती ही रही बलात्कार पीड़िता
Don`t copy text!