Bhopal News: ट्रेन के सामने कूदकर जान देने की अटकलें, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, पीएम के लिए भेजा शव

भोपाल। रेलवे पटरी पर पुलिस को एक व्यक्ति की लाश मिली है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। हालांकि अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के बयान दर्ज होना बाकी
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार नारियल खेड़ा (Nariyal Kheda) के पास रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर एक व्यक्ति की लाश मिली थी। उसकी तफ्तीश करने पुलिस पहुंची तो वहां एक युवक आ गया। उसने पिता के रुप में उसे पहचाना। घटना 07 फरवरी की शाम पांच बजे हुई थी। शव की पहचान कालूराम यादव (Kaluram Yadav) पिता फूलचंद यादव उम्र 54 साल के रुप में हुई है। वह निशातपुरा (Nishatpura) थाना क्षेत्र स्थित शिव नगर बस्ती के पास छघरा में रहता था। उसके बेटे भरत यादव (Bharat Yadav) ने उसको पहचाना। भरत यादव माली का काम करता है। पुलिस ने कालूराम यादव का शव पीएम के लिए भेज दिया है। परिजन शोकाकुल होने के कारण अभी बयान नहीं हो पाए है। जिस कारण खुदकुशी को लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई। मामले की जांच एसआई भगवान सिंह वर्मा (SI Bhagwan Singh Verma) कर रहे है। फिलहाल गौतम नगर पुलिस मर्ग 05/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।