Bhopal Loot News: हवाला कारोबारी की रकम लूटने वालों के चक्कर में दो सगे भाई फंसे

Share

Bhopal Loot News: पूछताछ के बाद छोड़ना पड़ा, रकम लूटने वाला मुख्य आरोपी अभी भी फरार, सात आरोपी में से चार को रिमांड पर लिया गया

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास के पास हुई लूटपाट के मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों में से चार को पूछताछ के लिए दोबारा रिमांड पर लिया गया है। वारदात के बाद बड़ी रकम लेकर एक आरोपी अभी भी फरार है। धरपकड़ के दौरान पुलिस ने दो भाई को शक में पकड़ लिया था। जिन्हें बाद में छोड़ना भी पड़ा। इस मामले की पड़ताल भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के श्यामला हिल्स थाना पुलिस कर रही है। घटना को अब तक छह दिन बीत चुके हैं। इसके बावजूद भोपाल पुलिस की तरफ से इस संबंध में आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

दुर्घटना के कारण रकम का नहीं हो सका था बंटवारा

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में मारपीट और दुर्घटना का प्रकरण दर्ज किया था।  मेहसाणा गुजरात (Gujrat) के कारोबारी फिलहाल चूना भट्टी स्थित अमलतास कॉलोनी (Amaltas Colony) निवासी राज सिंह (Raj Singh) पुत्र दिलीप सिंह उम्र 23 साल ने प्रकरण दर्ज कराया था। वह एक्टिवा से जुमेराती से चूना भट्टी जा रहा था। उसके साथ दोस्त भी था। रविन्द्र भवन के पीछे नाले के समीप फोन पर बातचीत करते हुए जा रहा था। तभी बाइक (Bike) सवार युवकों ने उनकी मोपेड में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया था। फिर उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था। इस दौरान राज और उसका दोस्त मोपेड छोड़कर भाग गए थे। उसकी डिग्गी में ही करीब 20 लाख रुपए रखे थे। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने गली नंबर सात महामाई का बाग निवासी 21 वर्षीय सैयद रेहान (Sayed Rehan) पुत्र मुनव्वर अली, ईमलिया टिटेरी जोड़ विदिशा रोड निवासी 23 वर्षीय हेमंत (Hemant)  पुत्र पंचम सिंह मालवीय, वार्ड क्रमांक सात नूरपुर मंडी के पीछे भोपाल निवासी 31 वर्षीय नदीम (Nadeem) पुत्र वईद खान, विदिशा रोड भानपुर निवासी 22 वर्षीय अमित उर्फ नरेन्द्र ठाकुर (Amit@Narendra Thakur) पुत्र नवल सिंह, लीलाधर कालोनी भानपुर निवासी 24 वर्षीय राजा खटीक (Raja Khatik) पुत्र मदन लाल खटीक और जैन मंदिर के समीप शबरी नगर कमला नगर निवासी 30 वर्षीय रिषभ पुत्र बागराज पाल (Rishabh) को गिरफ्तार किया है। अभी इनके एक साथी विट्टू की पुलिस को तलाश है। वारदात के बाद आरोपी राजा खटीक ने बिट्टू को ही पैसा रखने के लिए दिया था। दरअसल वारदात के कुछ देर बाद ही राजा का भाई सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया था, जिसकी वजह से आरोपी आपस में रुपए का बंटवारा नहीं कर पाए थे।

लूट का मामला मारपीट में हुआ था दर्ज

इस दौरान तीन साथियों को जरूर दस -दस हजार रुपए दिए गए थे। पुलिस ने तीनों से दस-दस हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। तीनों को उनके चार साथियों ने साथ में चलने के नाम पर दस-दस हजार रुपए देने का वादा किया था।  चार आरोपी पुलिस रिमांड पर पुलिस ने इस मामले में हेमंत सिंह, नदीम, अमित उर्फ नरेन्द्र ठाकुर और राजा खटीक को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। हेमंत पूर्व में भी इसी तरह की छोला थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में शामिल रह चुका है। पुलिस उससे उक्त वारदात के बारे में भी पूछताछ कर रही है। उस वारदात के मामले में महज मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। यह वारदात करीब डेढ़ माह पहले हुई थी। उस वारदात में भी हवाला की रकम लूटी गई थी। अभी इस मामले में तथ्य सामने आना बाकी है। वहीं श्यामला हिल्स में दुर्घटना, मारपीट के प्रकरण में सामने अचानक आए नए तथ्यों को लेकर जोन—3 भोपाल का कोई भी अधिकारी सवालों—जवाबों का सामना करने की स्थिति में नहीं है। जिस कारण गुपचुप कार्रवाई करके तीन आरोपियों को जेल तक भेज दिया गया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेलवे पटरी पर लाश मिली 
Don`t copy text!