Bhopal News: पत्नी को कमरे में बंद करके फांसी लगाई

Share

Bhopal News: आपराधिक प्रवृत्ति का होने के चलते थाने में कई बार हुआ आना—जाना, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पत्नी को कमरे में बंद करके एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गुनगा थाना क्षेत्र में हुई है। जिस व्यक्ति ने यह कदम उठाया वह आपराधिक प्रवृत्ति का था। इसलिए उसको कई बार थाने में पूछताछ के लिए लाया भी जाता था। पुलिस का कहना है कि उसे सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिस कारण अभी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी है।

पुलिस तक ऐसे पहुंचा था मामला

गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 14 नवंबर की शाम लगभग छह बजे हुई थी। जिसकी सूचना ध्यान सिंह पारधी (Dhyan Singh Pardhi) ने पुलिस को दी थी। जिस पर 14—15 नवंबर की दरमियानी रात लगभग सवा एक बजे गुनगा पुलिस मर्ग 48/24 दर्ज किया गया। घटना ग्राम उनिदा औला में हुई थी। शव की पहचान 45 वर्षीय भिंदर सिंह पारधी (Bhindar Singh Paradhi) के रुप में हुई। उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। ऐसा करने से पहले उसने पत्नी के कमरे के दरवाजे की कुंदी बाहर से लगा दी थी। पति की आवाज नहीं आई तो पत्नी ने कमरे से निकलना चाहा। वह बंद था तो सने शोर मचाकर पड़ोसियों से मदद मांगी। नजदीक रहने वाले रिश्तेदार वहां पहुंचे। उन्होंने देखा कि वह फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में थाना पुलिस का कहना है कि मरने वाला व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके बच्चे उससे अलग दूसरी जगह पर रहते हैं। फिलहाल आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!