Bhopal Double Murder : सुबह एडीजी पहुंचे शाम को टीआई लाइन अटैच

Share

Bhopal Double Murder : बीई छात्र समेत दो लोगों की हुई थी हत्या, चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया

Bhopal Double Murder
छोला मंदिर इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड में मृत योगेश लोधी

भोपाल। रेंज के आईजी और एडीजी उपेन्द्र जैन (ADG Upendra Jain) शुक्रवार सुबह छोला मंदिर थाने में पहुंचे थे। उनके जाने के बाद देर शाम को डीआईजी सिटी इरशाद वली (DIG City Irshad Wali) ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच (Chhola Mandir Thana TI Line Attach) कर दिया। थाना प्रभारी मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के उत्तर भोपाल क्षेत्र में स्थित छोला मंदिर के प्रभारी थे। इस कार्रवाई के पीछे बीती रात हुए दोहरे हत्याकांड (Bhopal Double Murder) से जोड़कर देखा जा रहा है।

इसलिए की गई कार्रवाई

छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित नव जीवन कॉलोनी (Nav Jivan Colony Murder Case) में गुरुवार—शुक्रवार की दरमियानी रात योगेश लोधी और करण सौंधिया (Karan Soundhiya Murder Case) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। योगेश बीई का छात्र था। इस मामले के आरोपी वीरु उर्फ वीरेन्द्र भारती (Veeru@Virendra Bharti), अखिलेश मेहरा (Akhilesh Mehra), छोटू उर्फ भरत विश्वकर्मा (Chhotu@Bharat Vishwkarma) और दो नाबालिग हैं। इस हमले में मनीष शाक्य (Manish Shakya) गंभीर रुप से जख्मी है। वह एक कोरियर कंपनी में नौकरी करता है। इसी हत्याकांड को लेकर छोला मंदिर थाना प्रभारी आशीष भट्टाचार्य (Ashish Bhatacharya) को लाइन अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह थाने की कमान अनिल कुमार मौर्य (Anil Kumar Mourya) को दी गई है।

यह भी पढ़ें: साथ गया था उसको भी साथियों ने नहीं बख्शा और चाकू मारकर किया अधमरा

नाबालिग गिरफ्तार हुए

हमले में मारा गया योगेश (Yogesh Lodhi Murder Case) परिवार का इकलौता बेटा था। करण कपड़े की दुकान में काम करता है। इधर, थाना प्रभारी को हटाए जाने को लेकर बताया गया है कि वे मौके पर आठ घंटे बाद पहुंचे थे। हत्याकांड की वजह पुलिस ने शराब पीने के लिए एक हजार रुपए देने की मांग बताई है। हालांकि सूत्र इसके पीछे दो गुटों के बीच चल रहा विवाद बता रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने वीरु उर्फ वीरेन्द्र भारती, छोटू उर्फ भरत विश्वकर्मा और दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: ड्रायवर के सूने मकान पर चोरों का धावा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!