Bhopal News: नवीन हमीदिया अस्पताल के अव्यवस्थाओं की पोल खुली

Share

Bhopal News: लंबे अरसे से चोरी हो रहे थे फायर नोजल, गुपचुप चल रही थी तलाश, अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आउटसोर्स कर्मचारी

Bhopal News
हमीदिया हॉस्पीटल

भोपाल। करोड़ों रूपए की लागत से भोपाल का हमीदिया अस्पताल का नया भवन बनाया गया है। इसकी सुरक्षा के लिए यहां लाखों रूपए के फायर सेफ्टी के पाइप लगाए गए है। जिसमें लगने वाला पीतल का नोजल चोरी हो रहा था। इस बात की जानकारी छुपाकर सुरक्षा इंतजाम में जुटी सिक्योरिटी एजेंसी (Bhopal News) अपने स्तर पर पड़ताल कर रही थी। अब सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने को सौंपा गया।

कितने नोजल काटकर ले गए इसमें सस्पेंस बरकरार

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस ने इस मामले में 10 अगस्त को 567/23 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसकी शिकायत हरेंद्र सिंह (Harendra Singh) पिता राजेंद्र सिंह उम्र 40 साल ने दर्ज कराई है। मूलत: विदिशा निवासी हरेंद्र सिंह हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में सुरक्षा अधिकारी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अस्पताल में एजाईल सिक्योरिटी फोर्स की गार्ड तैनात है। जिनसे पता चला रहा था कि दो महीने से परिसर में चोरी की वारदातें हो रही है। चोर फायर हाईड्रेंट नोजल चोरी कर रहे ​हैं। यह पीतल का होने के कारण उसे काटकर ले जाया जा रहा है। इसी बात की निगरानी करते वक्त चौथी मंजिल पर नोजल दिखाई नहीं दी। जिसके बारे में पता लगाया गया तो वह 1 अगस्त को सफाई कर्मचारी नारायण काटते हुए कैमरे में दिखाई दिया। चोरी गए एक नोजल की कीमत आठ हजार रूपए हैं। अस्पताल से कितने नोजल चोरी हुए उसकी जानकारी पुलिस को अभी नहीं दी गई है। पुलिस नारायण के संबंध में जानकारी जुटा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: दुकानदार को झांसा देकर ज्वेलरी से भरा बॉक्स ले भागे बदमाश
Don`t copy text!