BSF : चाहर ने एकेडमी डायरेक्टर की कुर्सी संभाली

Share

BSF Tenpur पांच दशक में दूसरी बार बीएसएफ कैडर के अफसर को मिली जिम्मेदारी

ग्वालियर। ग्वालियर के नजदीक टेकनपुर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डायरेक्टर की कुर्सी एसएस चाहर ने संभाल ली। यह जिम्मेदारी उन्होंने मध्यप्रदेश बैच के आईपीएस यूसी षडंगी से लिया। चाहर एकेडमी के ऐसे दूसरे अफसर हो गए हैं जो बीएसएफ कैडर से हैं। इससे पहले यह जिम्मेदारी आईपीएस अफसर ही संभालते आए हैं।
जानकारी के अनुसार बीएसएफ की टुकडिय़ां पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्रमुख सीमाओं की सुरक्षा में तैनात होती है। यह भारत की तीनों सेनाओं के बाद दूसरी बड़ी सुरक्षा टुकड़ी मानी जाती है। बीएसएफ में लगभग ढ़ाई लाख कर्मचारी है जो देश के कई हिस्सों में तैनात हैं। नक्सल समेत दूसरे आतंकियों से निपटने में भी बीएसएफ सहयोग करता है। बीएसएफ मध्यप्रदेश की जेलों में सुरक्षा देने के लिए कमांडों ट्रेनिंग भी देता है। एसएस चाहर 1983 बैच बीएसएफ कैडर के ऑफिसर हैं। उनको इससे पहले विशिष्ट सेवा पद, पुलिस पदक समेत अन्य सम्मान मिल चुका है। चाहर की शिक्षा आगरा जिले से हुई है। टेकनपुर में डॉग ट्रेनिंग और गोला-बारूद का बेहतरीन प्रशिक्षण दिया जाता है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime Branch Raid: स्पा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा
Don`t copy text!