Bhopal News: बालक की मौत के मामले में प्रकरण दर्ज

Share

Bhopal News: कुंए में डूबने से हुई थी मौत, बिना मुंडेर रखने के कारण की गई कार्रवाई, आधार अस्पताल ने मौत होने से दो घंटा पहले डिस्चार्ज करके हमीदिया अस्पताल भेजा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—टीसीआई

भोपाल। कुंए में डूबने से हुई मौत के मामले में भोपाल (Bhopal News) देहात की नजीराबाद थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना में पांच साल के बालक की मौत हुई थी। उसको परिजन आधार अस्पताल ले गए थे। यहां लगभग एक घंटे तक उसका इलाज भी चला था। पुलिस ने कुंए मालिक को लापरवाह मानते हुए उसे आरोपी बनाया है।

खेत पर काम करते समय हुआ हादसा

नजीराबाद (Nazirabad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 11 मई को हुई थी। हादसे में पांच वर्षीय राज अहिरवार (Raj Ahirwar) की मौत हुई थी। जिसमें पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही थी। इस जांच में बालक की मां बैजयंती बाई अहिरवार (Vaijyanti Bai Ahirwar) और उसके पति इंदर सिंह अहिरवार (Inder Singh Ahirwar) के बयान दर्ज किए गए। पति—पत्नी विदिशा (Vidisha) जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सांगोल में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे ग्राम तिलोनिया नायसमंद में मजदूरी करने आए थे। उनके दो बेटे हैं। परिवार उधम सिंह अहिरवार (Udham Singh Ahirwar) के खेत पर काम कर रहे थे। जिसमें बिना मुंडेर का एक कुंआ था। उसमें बैजयंती बाई अहिरवार पानी निकालने पहुंची थी। उसी दौरान पीछे—पीछे आया बेटा कुंए में गिर गया। यह घटना सुबह 11 बजे हुई थी। जिसके बाद आधार अस्पताल (Adhar Hospital)  में उसे भर्ती कराया गया। अस्पताल ने रात लगभग आठ बजे गंभीर हालात बोलकर उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) डिस्चार्ज कर दिया। यहां एक घंटा चिकित्सकों ने उसका इलाज किया फिर उसकी मौत हो गई। अब पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद 20 मई को उधम सिंह अहिरवार के खिलाफ बिना मुंडेर का कुंआ रखने पर प्रकरण 126/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला से की गई मारपीट

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!