Bhopal News: चार दिन तक केस डायरी यहां—वहां घुमती रही, अब उस बाइक सवार पर एफआईआर जिसकी पहचान नहीं हुई
![Bhopal News](https://www.thecrimeinfo.com/wp-content/uploads/2020/12/Bhopal-Road-Accident-300x196.jpg)
भोपाल। सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में केस डायरी चार दिनों तक यहां—वहां घुमती रही। घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा थाना क्षेत्र में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में अब प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन, जांच के बावजूद अभी तक आरोपी वाहन का पता नहीं चल सका है।
ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना
गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 27 जून को हुई थी। हादसे में इलाज के दौरान राजेश अहिरवार (Rajesh Ahirwar) पिता सीताराम अहिरवार उम्र 32 साल की मौत हो गई थी। वह रतुआ ग्राम में रहता था। घटना वाले दिन वह बाइक (Bike) एमपी—04—डब्ल्यूएम—8468 से रतुआ बाजार से वापस लौट रहा था। उसे काले रंग की स्पलेंडर बाइक ने टक्कर मारी थी। राजेश अहिरवार को उसके चाचा अवधनारायण अहिरवार (Awadhnarayan Ahirwar) जख्मी हालत में इलाज के लिए करोद में स्थित साई अस्पताल (Sai Hospital) लेकर पहुंचे थे। उसको सिर पर चोट लगने के कारण आईसीयू में रखा गया था। इलाज के दौरान उसकी 30 जून को मौत हुई थी। मौत होने की जानकारी पुलिस को डॉक्टर अर्पित साहू ने दी थी। जिस पर गुनगा पुलिस मर्ग 26/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जबकि इस प्रकरण की केस डायरी आगे जांच के लिए 4 जुलाई को सौंपी गई। जिसकी जांच के बाद 6 जुलाई को पुलिस ने प्रकरण 160/24 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
![Bhopal News](https://www.thecrimeinfo.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210902-WA0024-300x168.jpg)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।