Bhopal News: आईसीआईसीआई बैंक में हुई धोखाधड़ी

Share

Bhopal News: कपड़ा व्यापारी ने 1 लाख 60 हजार रुपए देकर नौकर को भेजा था बैंक

Fake Caste Certificate
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। आईसीआई बैंक में एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी (Bhopal Cyber Fraud) होने का मामला सामने आया है। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। जिसके साथ यह फर्जीवाड़ा हुआ वह मालिक से रकम लेकर बैंक में जमा करने के लिए गया था। पुलिस सीसीटीवी फुटैज की मदद से इस कहानी की सच्चाई का पता लगा रही है। फिलहाल गारमेंट कारोबारी की शिकायत पर धोखाधड़ी (Bhopal Cheating Case) का मुकदमा दर्ज किया गया है।

फोन करते हुए बैंक में घुसा

हनुमानगंज थाना पुलिस ने रविवार शाम लगभग पांच बजे 1165/21 धारा 420 (धोखाधड़ी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत मुकेश कुमार अग्रवाल पिता बाल कृष्णदास अग्रवाल उम्र 52 साल ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया वह लोहा बाजार कोतवाली इलाके में रहता है। मुकेश कुमार अग्रवाल (Mukesh Kumar Agarwal) की कसेरा गली में बालाजी ट्रेडर्स के नाम से कपड़े की दुकान है। दुकान पर राजेश मुरजानी (Rajesh Murjani) काम करता है। उसको 23 नवंबर की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे भोपाल प्लाजा स्थित आईसीआईसीआई बैंक में 1 लाख, 60 हजार रूपए नगदी जमा करने ​भेजा था। करीब 12:30 बजे राजेश मुरजानी ने फोन पर बताया कि वह बैंक में पैसे जमा करने के लिए लाईन में खड़ा था। उसके पास एक व्यक्ति फोन पर बात करते हुए आया और बोला मुकेश भाई मुझे राजेश मिल गया है। यह बोलते हुए आरोपी ने उसे चैक देते हुए बोला कि साढ़े तीन लाख का चेक तुम रख लो और फोन पर ही बात करते हुए दोबारा बोला की भैया मना कर रहे है। कैश पेमेंट के लिए और चेक दोबारा हाथ से ले लिया। चेक वापस लेकर बोला वह सामने दफ्तर से केश पेमेंट साढ़े तीन लाख रूपए नगदी ले ले। उसमें दो—दो हजार रूपए के नोट है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: मोबाइल कंपनी का अधिकारी बनकर फर्जीवाड़ा

बैंक के फुटेज से हुलिए के आधार पर तलाश

वह दफ्तर बंद करने वाली बात बोल रहा था। आरोपी ने उसे बैंक से बाहर लाकर सामने वाले फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट में भेजा। जालसाज उससे बोला वह तीसरी मंजिल पर रूम नंबर 302 में चला जाए। वहां से साढ़े तीन लाख रूपए पेंमेट वह ले ले। साथ ही जो केश वह बैंक में जमा करने आया है। वह उसको दे दे। जब तक वह पैसे जमा कर देगा। यह बोलकर उसने नगदी 1 लाख 60 हजार रूएय ले लिए। जब राजेश तीसरी मंजिल पर पहुंचा तो वहां कोई दफ्तर नहीं था। वह बैंक में वापस आया तो जालसाज (Bhopal Cyber Fraud) वहां से गायब था। राजेश ने काउंटर पर पैसा जमा होने वाली बात पूछी थी। वहां से पता चला की किसी भी व्यक्ति ने रकम जमा नहीं कराई। राजेश ने आनन—फानन में मुकेश को फोन पर उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया। दोनों ने आसपास और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे लेकिन, कोई व्यक्ति नजर नहीं आया। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादीशुदा महिला से बलात्कार
Don`t copy text!