Bhopal News: मजदूरी की रकम लेते देख लिया था, चाकू से कूल्हे पर मारा चिर्राटा

भोपाल। बदमाश ने चाकू से वार करके कूल्हे पर चिर्राटा मार दिया। डॉक्टरों ने घाव को गंभीर बताया तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की चूना भट्टी थाना पुलिस कर रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हमलावर के खिलाफ पहले से कई प्रकरण दर्ज हैं।
चाकू मारकर किया लहुलूहान
चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार सुनील रजक (Sunil Rajak) पिता रोडो रजक उम्र 30 साल मूलत: राजगढ़ (Rajgarh) जिले का रहने वाला है। यहां शाहपुरा (Shahpura) थाना क्षेत्र में स्थित गांव में रहता है। वह उपेंद्र ठेकेदार के पास मजदूरी करता है। उसे 28 जुलाई को तनख्वाह मिली थी। यह रकम लेते हुए आरोपी सोनू लंगड़ा (Sonu Langda) ने देख लिया था। वह भी पीड़ित के आस—पास बस्ती में ही रहता है। ठेकेदार से वेतन लेने के बाद मनीषा मार्केट में स्थित शराब दुकान पर सुनील रजक पहुंचा। उसने 200 रुपए की शराब ली। बाकी रकम लेकर वह जाने लगा तो आरोपी ने यह बोलकर उसे रोक लिया कि शराब पीने के लिए उसे भी पैसे चाहिए थे। सुनील रजक ने विरोध किया तो वह आगबबूला हो गया। उसने चाकू निकाला और सुनील रजक के बाएं कूल्हे के पास जोरदार तरीके से चिर्राटा मार दिया। वह लहुलूहान हो गया तो लोगों ने पुलिस को कॉल किया। पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद चूना भट्टी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रंगदारी दिखाने, चाकू मारकर लहुलूहान करने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि सोनू लंगड़ा के खिलाफ शाहपुरा थाने में पहले से कई प्रकरण दर्ज है। मामले की जांच एएसआई चंद्रभान सिंह (ASI Chandrabhan Singh) कर रहे है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।