Bhopal News: पति—पत्नी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

Share

Bhopal News: तीन बच्चों के साथ मांगों को मनाने चढ़ा था परिवार, दस दिन बाद निगम ने लिया फैसला

Bhopal News
गोविंदपुरा थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के गोविंदपुरा इलाके में 11 दिसंबर को पानी की टंकी पर चढ़ने वाले पति—पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा दर्ज करने का फैसला 10 दिन बाद भोपाल नगर निगम ने लिया। दंपत्ति अपनी मांगों को पूरा करने के लिए ​तीन बच्चों के साथ टंकी पर चढ़े थे।

बच्चों की जान संकट पर डालने का आरोप

गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार रामनरेश बाल्मिक पिता गोविंददास बाल्मिक उम्र 45 साल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। वह कस्तूरबा नगर में नगर निगम पानी की टंकी के नजदीक रहता है। रामनरेश बाल्मिक (Ramnaresh Walmik) पानी चलने का काम दैनिक वेतन पर करता है। इस मामले में आरोपी रितेश गोस्वामी (Ritesh Goswami) और सीमा गोस्वामी (Seema Goswami) है। पति—पत्नी अपने तीन मासूम बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़े थे। वे पहले सीएम से मुलाकात करके अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते थे। पति—पत्नी और परिवार का ड्रामा लगभग चौबीस घंटा चला था। सभी को सकुशल उतारने के बाद इस मुकदमे ने अब उनके लिए फिर मुश्किल खड़ी कर दी है। पुलिस ने पति—पत्नी पर बच्चों की जान को संकट पर डालने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चोरी गई एक्टिवा के साथ पकड़ाया
Don`t copy text!