Bhopal News: प्रदेश भाजपा कार्यालय के पास से बाइक चोरी 

Share

Bhopal News: एक्सिस बैंक में काम करने वाले कर्मचारी ने दर्ज कराया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा का मुख्यालय भी सुरक्षित नहीं है। यह बात हम यूं ही नहीं कर रहे। दरअसल, यहां से एक बाइक चोरी गई है। घटना की रिपोर्ट भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाने में दर्ज हुई है। इस कार्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई सांसद, विधायकों के अलावा अन्य वीआईपी मूवमेंट बना रहता है।

चोरी गई बाइक की इतनी बताई कीमत

एमपी नगर (MP Nagar) पुलिस के अनुसार यह घटना 27 दिसंबर की दोपहर में हुई थी। जिसकी शिकायत थाने में निखिल अग्निहोत्री (Nikhil Agnihotri) पिता सुधीर अग्निहोत्री उम्र 28 साल ने दर्ज कराई। वह बागसेवनिया स्थित दानिश नगर (Danish Nagar) में रहता है। निखिल अग्निहोत्री एक्सिस बैंक (Axis Bank) जोन—2 में जॉब भी करता है। वह अपनी बाइक एमपी—04—क्यूजे—4127 से भाजपा कार्यालय (BJP Office) गया था। यहां वह अपने परिचित से मुलाकात करने पहुंचा था। भाजपा कार्यालय से दोपहर दो बजे बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। पुलिस ने 554/23 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। चोरी गई बाइक हीरो कंपनी की सीडी डीलक्स है। पुलिस ने चोरी गई बाइक (Bike) की कीमत 15 हजार रुपए बताई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जम्मू—कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला का एमपी में दौरा
Don`t copy text!