Bhopal Crime: गर्भ निरोधक की गोलियां खाने के बाद गई जान

Share

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला समेत दो व्यक्तियों की हुई मौत

Bhopal Gayatri Chourasiya Death Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। गर्भ निरोधक गोलियां खाने के बाद एक महिला की मौत (Garv Nirodhak Se Mahila Ki Mout) हो गई। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। इधर, एक अन्य घटना में एक व्यक्ति की मौत (Bhopal Suspension Death Case) हुई है। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

नहीं चाहती थी तीसरा बच्चा

शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया कि घटना 17 जून की शाम लगभग 6 बजे की है। पुलिस को सूचना बंसल अस्पताल (Bansal Hospital Death Case) से मिली थी। शाहपुरा छावनी निवासी गायत्री चौरसिया (Gayatri Chourasiya Death Case) पति खेमचंद्र चौरसिया उम्र 32 साल की मौत हुई है। पति पान की गुमठी चलाता है। उसके दो बच्चे पहले से हैं। वह तीसरा बच्चा नहीं चाहती थी। इसलिए वह गर्भ निरोधक गोलियां खाती थी। गोली खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी थी। परिजन उसको अस्पताल ले गए थे। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

प्रिंसीपल है पत्नी

इधर, कोलार थाना पुलिस ने 17—18 जून की दरमियानी रात मर्ग कायम किया है। पुलिस को घटना की सूचना जेके अस्पताल से मिली थी। पुलिस ने बताया सूर्या कॉलोनी निवासी राजेन्द्र सक्सेना (Rajendra Saxena) पिता प्रकाश सक्सेना उम्र 55 साल को इलाज के लिए परिजन अस्पताल ले गए थे। वहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पत्नी पंचशील नगर स्थित सरकारी स्कूल में प्रिंसीपल है। परिजनों ने कहा है कि राजेन्द्र सक्सेना का पहले से बीमारी का इलाज चल रहा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: बी.काॅम की छात्रा का मोबाइल छीनकर भागा लुटेरा
खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!