MP Forest News: सामाजिक वानिकी का कंप्यूटर ऑपरेटर बेनकाब, अफसरों के जाली हस्ताक्षर का इस्तेमाल

Share

MP Forest News: डिवीजन ज्वाइंट डायरेक्टर के आदेश के बाद जागे महकमे ने प्रकरण पुलिस को सौंपा, सरकारी फंड की रकम रिश्तेदारों के खाते में डाली

MP Forest News
ऊपर दिए गये नम्बर पर संपर्क करें

भोपाल। डिवीजन ज्वाइंट डायरेक्टर के आदेश पर कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। मामला भोपाल (MP Forest News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है। जिसमें वन विभाग के अफसरों ने यह गड़बड़ी पकड़ी थी। आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर है जिसने सरकारी मद की रकम निकालकर अपने परिचितों के खाते में ट्रांसफर की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभागीय आवेदन मिलने के बाद गबन, कूटरचना समेत अन्य धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

दो साल से कर रहा था फर्जीवाड़ा

टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार इस संबंध में थाने में धीरेंद्र सिंह राजपूत की तरफ से प्रतिवेदन मिला था। वे सामाजिक वानिकी वृत्त में आहरण एवं संवितरण अधिकारी हैं। इस मामले में आरोपी संजय महाजन है। वह कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 469/23 धारा 409/467/468/471 गबन, दस्तावेजों की कूटरचना और उसके इस्तेमाल का प्रकरण दर्ज किया। संजय महाजन खेल परिसर में स्थित वन संरक्षक सामाजिक वानिकी कार्यालय में तैनात था। आरोपी की गड़बड़ी संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा विभाग ने पकड़ी थी। आरोपी ने सरकारी मद में जारी रकम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्थित अपने खाते में डाली। विभाग ने उस खाते को भी सीज करा दिया है। आरोपी संजय महाजन ने रकम अपने और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर करने के लिए कार्यालय के सीनियर अफसरों के हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल किया था। आरोपी यह फर्जीवाड़ा पिछले दो साल से कर रहा था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Forest News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: निगम आउटसोर्स कर्मचारी से बलात्कार
Don`t copy text!