Bhopal Theft Case: सूनी दुकान, मकानों पर चोरों का धावा

Share

Bhopal Theft Case:  सोने—चांदी के जेवरात समेत हजारों रुपए का माल चोरी

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजधानी में चोरी की वारदातें (Bhopal Theft Case) थमने का नाम नहीं ले रही। घटना मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। यहां चोरों ने सूने पड़े आवासों और किराना दुकानों को निशाना बनाया है। चोर सोने—चांदी के जेवरात समेत हजारों रूपयों का माल बटोर ले गए। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर किया है। वहीं घटना स्थल के आस—पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम पुलिस कर रही है।

दो दिन बाद दी सूचना

टीटी नगर थाना पुलिस ने बताया राजकुमार विश्वकर्मा (Rajkumar Vishwkarma) पिता कैलाशचंद उम्र 50 साल​ निवासी बाणगंगा में रहते हैं। पेशे से राजकुमार व्यापारी है। उसी मोहल्ले में राजकुमार उसकी किराना दुकान चलाता है। गुरूवार रात दुकान बंद करके वह घर चला गया था। शुक्रवार सुबह छह बजे देखा तो दुकान की शटर खुली थी और ताला टूटा पड़ा था। दुकान का सामान अस्त—व्यस्त फैला पड़ा था। तेल—घी के पैकेट, साबुन, पेस्ट, बिस्कुट, नगदी 30 हजार रुपए समेत हजारों रुपए का माल चोरी गया है। घटना के दो दिन बाद रविवार रात 9:30 बजे पुलिस ने धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज ​किया है। इसके अलावा बिलखिरिया में संपदा कॉलोनी के सूने मकान पर चोरों ने वारदात की। जिसकी रिपोर्ट मनीष कुमार (Manish Kumar) ने दर्ज कराई है।

होशंगाबाद शिफ्ट हो रहा था परिवार

इधर, शाहपुरा पुलिस ने नकबजनी का मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत बरखा सोनी (Barkha Soni) पिता प्रशांत सिंघई उम्र 25 साल निवासी मानसरोवर कॉलोनी ने दर्ज कराई है। बरखा फिलहाल पढ़ाई कर रही है। होशंगाबाद में दूसरा मकान है जिसमें सामान शिफ्ट हो रहा था। बाकी सामान मानसरोवरी कॉलोनी मकान में था। चोर एलसीडी और घरेलू सामान बटोर ले गए। इसी थाना क्षेत्र में त्रिलोचन नगर में हरगोविंद चौरसिया (Hargovind Chourasiya) पिता स्वर्गीय रामगोपाल चौरसिया उम्र 54 साल के मकान पर धावा बोला। हरगोविंद पिता के निधन होने के कारण सीहोर गए थे। चोर मकान से हजारों रुपए का माल ले गए हैं। चोरी की सूची पुलिस को नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft: वीड़ियो मे देखिए चोर कैसे करते हैं वारदात

यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक जब ताकत में थे तब कुछ नहीं हुआ लेकिन जैसे ही पाला बदला तो शोरुम में यह हुआ

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!