Bhopal Crime Case: पति नहीं था तो झांक रहा था पड़ोसी

Share

खबर मिली तो गुस्साए पति ने घुसकर पड़ोसी को धोया

Bhopal Molestation Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पति की गैर मौजूदगी (Bhopal Crime Case) में एक पड़ोसी महिला के घर तांक—झांक कर रहा था। घटना के बाद गुस्साए पति ने आरोपी के घर में घुसकर मारपीट कर दी। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Beating Case) की है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अलग—अलग धाराओं में काउंटर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

पड़ोसन के घर झांक रहा था

सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाली 25 साल की महिला ने शिकायत (Bhopal Molestation Case) दर्ज कराई हैं। महिला का पति मजदूरी का काम करता हैं। रोजाना की तरह पति काम से गया हुआ था। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे पड़ोस में रहने वाला आरोपी सुनील विश्वकर्मा घर में ताक—झांक करते हुए घुस आया था। सुनील ने महिला का हाथ पकड़ते हुए उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की थी। महिला के शोर मचाने पर सुनील विश्वकर्मा मौके से फरार हो गया था। पति के आने के बाद महिला ने सारा घटनाक्रम उसको बताया।

आरोपी के घर पहुंचा पति

पुलिस ने बताया कि महिला का पति घटना के बाद गुस्से में आरोपी सुनील विश्वकर्मा के घर पहुंच गया था। वहां उसके पिता कोमल विश्वकर्मा उम्र 61 साल थे। वह उसके साथ बेटे की हरकतों के बारे में बता रहा था। जब पिता ने इस बात का विरोध किया तो महिला के पति ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर 452/354/294/506 घर मेें घुसना, छेड़छाड़, गाली गलौज, और जान से मारने की धमकी के तहत मामला दर्ज किया हैं। वहीं आरोपी पक्ष से धारा 294/323/506 गाली गलौज, मारपीट और धमकाना के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime : प्रॉपर्टी विवाद में भतीजों ने मिलकर चाचा को छुरी मारकर हत्या की

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!