Bhopal Crime: लॉक डाउन में पुराना कर्ज लेने पहुंचा तो रॉड मारी

Share

पानी के विवाद पर हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक जख्मी

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) छोटी—छोटी बातों पर मारपीट का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। यह घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। एक घटना में लॉक डाउन में पैसों की आवश्यकता पड़ने पर युवक को अस्पताल और थाने पहुंचा दिया। इधर, पानी के विवाद पर हुई कलह में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने काउंटर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि गंगा नगर झुग्गी बस्ती में अमित पटेल (Amit Patel) रहता है। उसने कुछ महीने पहले अयान को तीन हजार रुपए उधार दिए थे। लॉक डाउन में उसको उन पैसों की आवश्यकता आन पड़ी। वह पैसे लेने अयान के पास पहुंचा तो उसने गाली देकर उसको धमकाया। विरोध करने पर अयान और उसके दोस्त ने लोहे की रॉड उठाकर उसको मार दिया। इस रॉड लगने की वजह से वह लहुलूहान हो गया। इधर, पिपलानी पुलिस ने मारपीट का काउंटर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटना आलम नगर मल्टी की है। यहां संध्या चौधरी अपनी छत पर पानी देखने गई थी। उसको पानी कम होने का अहसास हुआ तो वह गालियां देने लगी। संध्या चौधरी को शक था कि यह पानी मल्टी में ही रहने वाली रामबाई विश्वकर्मा ने चोरी कर लिया है। संध्या का भाई अंकित लड़के ले आया। फिर संध्या, सपना, अंकित और आरिफ ने मिलकर रामबाई के बेटे नंदकिशोर का सिर फोड़ दिया। बीच बचाव करने नंदकिशोर की पत्नी आई तो उसको दांत से काट लिया। पुलिस ने इस मामले में संध्या और रामबाई की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फिर शहर में मिली लावारिस लाश

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!