Bhopal News: पुलिस पर आरोप पीड़ित परिवार की दर्ज नहीं की गई फरियाद, मउगंज जिले से जीरो पर एफआईआर होकर भोपाल आई केस डायरी

भोपाल। एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स इलाके की है। रवींद्र भवन की पार्किंग में नाबालिग के साथ ज्यादती करने का आरोप लगा है। पीड़िता दलित समाज से भी आती है। यह आरोप एक आरटीआई एक्टिवस्ट पर लगे हैं। श्यामला हिल्स पुलिस पर आरोप है कि उसने घटना का पता चलने के बावजूद प्रकरण दर्ज नहीं किया। जिस कारण पीड़ित परिवार ने मउगंज जिले में जाकर मुकदमा दर्ज कराया। अब यह केस डायरी भोपाल आ गई है।
लोकरंग मेला के दौरान हुई वारदात
श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस ने इस संबंध में 02 मार्च् को भगवान सिंह राजपूत (Bhagwan singh Rajput) पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रकरण जीरो पर मउंगज (Mauganj) थाने में तैनात एसआई पार्वती देवी (SI Parvati Devi) ने दर्ज किया। शिकायत 40 वर्षीय पिता ने दर्ज कराई। वह कमला नगर (Kamla Nagar) थाना क्षेत्र में रहता है। उसने बताया कि उसकी 14 साल छह महीने की बेटी के साथ आरोपी ने रवींद्र भवन (Ravindra Bhavan) की पार्किंग में गंदी हरकत की थी। इसके अलावा उसको बेड टच भी किया था। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। उस व्यक्ति को पीड़िता नहीं जानती है। विरोध करने पर उसे पीटा भी गया और धमकाया गया। यह वारदात 30 जनवरी, 2025 को हुई थी। उस दिन वहां पर लोकरंग मेला (Lokrang Mela) चला रहा था। जिसमें पीड़ित ने अपना एक स्टॉल लगाया था। उसी स्टॉल में वह बेटी के साथ था तब आरोपी आकर उसकी नाबालिग बेटी को ले गया था। उसे ले जाते हुए बृजेंद्र रघुवंशी (Brajesh Raghuvanshi) ने भी देखा था। वह उसी दिन थाने भी गया लेकिन कोई कार्रवाई ही नहीं की गई। घटना के बाद वह गुमसुम रहने लगी थी। जिसके बाद उसने पूरे प्रकरण के संबंध में पिता को जानकारी दी थी।
आरोपों के सत्यता की जांच की जा रही है
इस मामले में श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने बताया कि प्रकरण 34/25 दर्ज कर लिया गया है। घटना के अगले दिन जब पीड़ित परिवार से संपर्क किया गया था तो शहर छोड़कर जा चुके थे। आरोपी भगवान सिंह राजपूत आरटीआई एक्टिवस्ट (RTI Activist) है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसके खिलाफ बागसेवनिया (Bagsewania) थाने में छेड़छाड़ का भी प्रकरण दर्ज हो चुका है। इसके अलावा उसने 2022 में हमले की एक वारदात एमपी नगर (MP Nagar) थाना क्षेत्र स्थित जिला अदालत के बाहर हुई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।