Bhopal News: लैब टेक्निशियन समेत दो व्यक्तियों के वाहन में लगाई आग

Share

Bhopal News: सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना, सास ने दामाद के खिलाफ दर्ज कराया मामला

Bhopal News
भोपाल थाना शाहपुरा फाईल फोटो

भोपाल। भोपाल (Bhopal News) के शाहपुरा स्थित एक हॉस्टल के नजदीक एक व्यक्ति ने दो वाहनों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई है। इस मामले में रिपोर्ट आग लगाने वाले व्यक्ति की सास ने दर्ज कराया है। जले हुए वाहन किराएदारों के हैं। जिसमें एक लैब टेक्निशियन भी है।

घरेलू कलह के कारण घटना

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 15 अक्टूबर की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हॉस्टल के नजदीक दो वाहनों में आग लगने की सूचना मिली थी। इस मामले की एफआईआर कमला पांडे पति ध्रुवनारायण पांडे उम्र 30 साल ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी ब्रहृम पाठक (Braham Pathak) है। वह पीड़िता का रिश्ते में दामाद भी लगता है। उसने जिन वाहनों में आग लगाई वह कमला पांडे (Kamla Pande) के मकान में किराए से रहते हैं। पेट्रोल से लगी आग के कारण लैब टेक्निशियन गोविंद सिंह (Govind Singh) की बाइक और रमा तिवारी (Rama Tiwari) की मोपेड जल गई है। आगजनी के पीछे पारिवारिक कारण सामने आए हैं। जिनके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि ब्रहृम पाठक नशा करने का भी आदी है।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: बिल्डर के लिए कागज के किए इंतजाम
Don`t copy text!