Bhopal Theft Case: आर्किटेक्ट के मकान पर चोरों का धावा

Share

Bhopal Theft Case: सोने—चांदी के जेवर नगदी समेत हजारों रुपए का माल चोरी

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। आर्किटेक्ट के मकान पर चोरों ने धावा बोला। घटना मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। जिस घर में वारदात हुई उसका परिवार शहर से बाहर गया हुआ था। चोर सोने—चांदी के जेवरात, नगदी समेत हजारों रुपए का माल बटोर (Bhopal Theft Case) ले गए हैं। इधर, एक अन्य चोरी की घटना हुई। जहां वारदात हुई वह दुकान है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

बेटी के घर गए थे

कमला नगर थाना पुलिस ने बताया कि गुरूवार शाम अशोक कुमार शाह (Ashok Kumar Shah) पिता स्वर्गीय डॉ जगदीशचंद्र उम्र 59 साल कोटरा सुल्तानाबाद इलाके में रहते हैं। अशोक पेशे से आर्किटेक्ट (Architect Ke Ghar Chori) है। पिछले महीने 14 जुलाई को घर का ताला लगाकर बेटी के घर बडौदा गुजरात चले गए थे। वहां से बुधवार लौटने पर देखा की घर (Bhopal Makan Me Chori) का ताला टूटा हुआ है। कमरों और अलमारी का सामान बिखरा हुआ है।

दूसरे दिन पहुंचे थाने

अशोक ने बताया अलमारी में रखा 35 हजार रूपए नकद, सोने की दो अंगूठी, तीन जोड़ी झुमकी चोरी हुई है। गुरूवार शाम थाने पहुंचकर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आस—पास लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा वहां रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: आजादी की पूर्व संध्या पर जश्न छोड़कर पुलिस को अपनी जान बचाना पड़ी, उग्र भीड़ ने मौत के बाद मचाया तांडव

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

दुकान का ताला टूटा

खजूरी सड़क थाना पुलिस ने बताया कि फंदा कला यश पार्ट्स दुकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर थाने में दर्ज हुई है। शिकायत शैलेंद्र तिवारी (Shailendra Tiwari) ने दर्ज कराई। उसने बताया कि उसकी पार्ट्स की दुकान है। गुरूवार दुकान बंद करके (Bhopal Auto Parts Shop Theft) वह चला गया था। अगले दिन दुकान के शटर का ताला कटा मिला। चोर टायर टयूब, आईल, ग्रीस, पार्ट्स, डीबीआर सामान समेत अन्य सामान (Bhopal Dukan Me Chori) चोरी कर ले गए। पुलिस ने धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!