Bhopal News: खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा दूसरा ट्रक

Share

Bhopal News: मशक्कत के बाद कैबिन से निकालकर चालक को अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर नहीं बचा सके उसकी जान

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। खड़े ट्रक में पीछे से जाकर दूसरा ट्रक घुस गया। यह भीषण दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में हुई। बड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक के कैबिन से चालक को निकाला जा सका। उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन, डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

बारिश के कारण खराब हो गया था ट्रक

सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के अनुसार बृजेश सिंह (Brajesh Singh) आदिवासी पिता मंगल सिंह आदिवासी उम्र 32 साल ट्रक ड्रायवरी का काम करता है। वह मूलत: रायसेन (Raisen) जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र स्थित खिरिया गांव का रहने वाला था। बृजेश सिंह आदिवासी ट्रक (Truck) में माल लोड करके भोपाल से विदिशा (Vidisha) की तरफ जा रहा था। तभी 26 जून की रात करीब दस बजे बालमपुर घाटी (Balampur Ghati) के पास खड़े ट्रक में जाकर उसका ट्रक घुस गया। बृजेश सिंह आदिवासी ट्रक के कैबिन में बुरी तरह से फंस गया था। पुलिस ने राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां उसकी रात लगभग बारह बजे मौत हो गई। सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने मर्ग 46/25 कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। जिस खड़े ट्रक में वह टकराया था उसमें भी कुछ लोग जख्मी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। मामले की जांच एएसआई बीएल कटारे (ASI BL Katare)  कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कान्हा टावर के नजदीक निर्माणाधीन भवन से गिरकर मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!