Bhopal News: विधि क्षेत्र से जुड़े एक व्यक्ति की मौत 

Share

Bhopal News: मनोहर डेयरी के पास बेसुध हो जाने के बाद ले जाया गया था अस्पताल, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
एमपी नगर थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। विधि क्षेत्र से जुड़े एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। जिसकी मौत हुई है वह मनोहर डेयरी के पास दोस्त से मिलने पहुंचा था। वहां बेसुध होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया था।

यह पता लगा रही है पुलिस

एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार जेपी अस्पताल (JP Hospital) से मौत की जानकारी डॉक्टर गारिमा ने दी थी। जिसके बाद शव की पहचान योगेश बाथम (Yogesh Batham) पिता गौरीशंकर बाथम उम्र 48 साल के रुप में हुई। वह कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इमामी गेट (Imami Gate) के पास रहता था। योगेश बाथम वकालत का काम करते थे। पुलिस ने बताया कि वे एमपी नगर स्थित मनोहर डेयरी (Manohar Dairy) के पास 6 जुलाई की दोपहर दो बजे दोस्त से मिलने पहुंचे थे। तभी अचानक चक्कर आकर वे गिर गए। उन्हें सिटी अस्पताल (City Hospital) ले जाया गया। वहां से उन्हें जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाने की सलाह दी गई थी। इस मामले की जांच एएसआई दिनेश गौर (ASI Dinesh Gaur) कर रहे है। एमपी नगर पुलिस मर्ग 22/24 कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एलएनसीटी कॉलेज के छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल चोरी 
Don`t copy text!