Bhopal News: थाने में दर्ज हैं कई प्रकरण, पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला

भोपाल। फांसी के फंदे पर एक युवक का शव लटका मिला। जिसकी मौत हुई उसके खिलाफ थाने में कई प्रकरण दर्ज है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। जिस कारण मौत को लेकर अभी कोई ठोस वजह नहीं मिल सकी है।
शराब पीने की थी बुरी लत
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 19 जून की दोपहर चार बजे सेमरा में हुई है। यहां दिलीप नाथ (Dilip Nath) पिता राजू राधेश्याम उम्र 26 साल रहता था। उसका परिवार अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित दो जगहों पर रहता है। पूरा परिवार कैलाश नगर (Kailash Nagar) में रहता है। जबकि वह परिवार से अलग सेमरा में स्थित दूसरे मकान में रहता है। उसके घर के सामने ही उसका भाई अंडे की दुकान भी लगाता है। वह कमरे में पहुंचा तो दिलीप नाथ फंदे पर लटका मिला। उसको हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। लेकिन उसकी बहुत पहले ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि उसे शराब पीने की बुरी लत थी। वह अविवाहित था और कई मामलों में दर्ज प्रकरणों में वह पुलिस के रिकॉर्ड में आरोपी भी था। मामले की जांच एसआई पवन सेन (SI Pawan Sen) कर रहे है। अशोाका गार्डन थाना पुलिस ने मर्ग 30/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।