Bhopal Suicide Case: दो दुकानदारों ने लगाई फांसी

Share

Bhopal Suicide Case: सुसाइड नोट नहीं मिलने से मौत की वजहों पर सस्पेंस बरकरार

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। दुकान चलाने वाले दो व्यक्तियों ने (Bhopal Suicide Case) फांसी लगा ली। यह घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधनी भोपाल की है। इन दोनों घटनाओं में कारण को लेकर सस्पेंस बरकरार है। दरअसल, पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई सुसाइड नोट (Bhopal Hanging Case) नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग के बाद शव पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने पर जांच बिंदु तय करके परिजनों के बयान दर्ज किए (Bhopal Suspected Death Case) जाएंगे।

लॉक डाउन में शहर से लौटा था गांव

नजीराबाद स्थित नाय समंद में अतुल साहू (Atul Sahu Suicide Case) पिता लेखराज साहू उम्र 20 साल का शव फंदे पर लटका था। पुलिस को जब खबर लगी तब तक शव फंदे से उतार लिया गया था। अतुल साहू तीन भाई हैं यह तीनों भोपाल में नौकरी करते थे। लॉक डाउन में काम छूटने के बाद तीनों गांव चले गए थे। यहां गांव में पिता लेखराज साहू की चाय की दुकान पर तीनों मदद करते थे। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि अतुल साहू कभी—कभी मन ही मन में बातचीत करता था। इसलिए पुलिस मानसिक स्थिति खराब होने की अटकल लगा रही है।

पत्नी मायके गई थी

इधर, निशातपुरा स्थित अहसान नगर निवासी नीलेश पारदी पिता वीरभान उम्र 19 साल ने फांसी लगा ली। नीलेश की मां कविता पारदी घटना के वक्त किराना दुकान में बैठी थी। घटना के वक्त मां परचून की दुकान पर थी। पुलिस को जांच में पता चला है कि नीलेश की पत्नी एक महीने पहले मायके में गई थी। तब से वापस नहीं लौटी है। मां के पहुंचाने पर नीलेश की खुदकुशी की बात पता चली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लाठी लेकर चलने वाले पर व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!