Bhopal News: वाहन की टक्कर से मौत होने की पुलिस ने जताई संभावना

भोपाल। सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली है। उसे किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता पुलिस को नहीं चला है। शव पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता लगा रही पुलिस
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार घटना 29 जून की सुबह पांच बजे हुई। मोबाइल (Mobile) की मदद से मृतक की पहचान मुकेश उर्फ बबलू साहू (Mukesh@Bablu Sahu) उम्र 38 साल के रुप में हुई है। वह देवास (Dewas) जिले के खातेगांव स्थित नयापुरा में रहता था। पुलिस को जांच में पता चला है कि उसके दो भाई है। मोबाइल की मदद से नर्मदापुरम (Narmadapuram) में रहने वाले मुकेश साहू (Mukesh Sahu) के भाई से बातचीत हुई। उसने बताया कि दूसरा भाई इटारसी (Itarsi) में रहता हैं। वह उनके पास अक्सर मुलाकात करने आता—जाता था। मामले की जांच एएसआई सहायक लाल कुमरे (ASI Sahayak Lal Kurme) कर रहे हैं। गोविंदपुरा थाना पुलिस ने मर्ग 34/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) के प्लेटफॉर्म नंबर पांच वाले हिस्से में वॉशिंग यार्ड के सामने विश्वकर्मा नगर (Vishwakarma Nagar) बस्ती में यह दुर्घटना हुई है। पुलिस को अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता नहीं चल सका है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।