Bhopal News: तेज रफ्तार एसयूवी पलटने के बाद सड़क की दूसरी तरफ पहुंची थी, पुलिस का दावा एसयूवी के ब्रेक हो गए थे फेल, लोगों से मांग रहे थे मदद, नाबालिग समेत दो युवकों की हुई थी मौत

भोपाल। तेज रफ्तार एसयूवी स्कॉर्पियो पलटने के बाद सड़क की दूसरी तरफ वह फिकाई थी। उसे सामने से आ रहे लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी। दुर्घटना से पूर्व एसयूवी का ब्रेक फेल हुआ था। यह ताजा तथ्य भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में करीब आठ दिन पहले हुई दुर्घटना में सामने आए हैं। जिसके चलते पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हादसे में नाबालिग समेत दो युवकों की मौत हुई थी।
डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी थी एसयूवी स्कॉर्पियो
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार यह भीषण दुर्घटना 22 जून की दोपहर लगभग बारह बजे दाता कॉलोनी (data Colony) के सामने ओवर ब्रिज पर हुई थी। इस दुर्घटना में दानिश (Danish) पिता जहीर उम्र 17 साल और तोसिफ अली उर्फ हनी (Tausif Ali@Honey) पिता मेहबूब अली उम्र 19 साल की मौत हो गई थी। दानिश निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित करोद (Karond) में रहता था। जबकि तोसिफ अली हरी मजार के पास हाउसिंग बोर्ड में रहता था। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 40—41/25 दर्ज करके मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को मौके पर अनिकेत नागर (Aniket Nagar) और धर्मेंद्र मालवीय (Dharmendra Malviya) प्रत्यक्षदर्शी मिले। उन्होंने बताया स्कॉर्पियो (Scorpio) एमपी—15—सीसी—7474 में सवार लोग चीख रहे थे। वे कह रहे थे कि उनके वाहन का ब्रेक फेल हो गया है। तभी रुक्मणी देवी स्कूल (Rukmani Devi School) के सामने डिवाइडर से टकराने के बाद वह पलट गई। पलटने के बाद वह सड़क की दूसरी तरफ जाकर गिर गई। तभी वहां लालघाटी से एयरपोर्ट की तरफ जा रहे लोडिंग वाहन एमपी—46—जेडबी—4479 के चालक ने स्कॉर्पियों में टक्कर मार दी थी। हादसे में जोयब अंसारी बु(Zoyab Ansari) री तरह से जख्मी है। पुलिस ने यह तथ्य पता चलने के बाद 29 जून को लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 411/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।