Bhopal News: रंजिश जिस व्यक्ति से उसकी जगह दूसरे के घर घुसे हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपियों की जानकारी जुटा रही पुलिस

भोपाल। घर में घुसकर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। घायल को हाथ पर चाकू का प्रहार लगा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। घटना के वक्त वह बालकनी में सो रहा था। प्राथमिक तफ्तीश में पता चला है कि आरोपी किसी अन्य पर हमला करने आए थे।
सोते समय किया हमला
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार हमले में बुरी तरह से जख्मी अनिल लोहिया (Anil Lohiya) पिता लक्ष्मण लोहिया उम्र 32 साल है। वह बारह नंबर मल्टी में रहता है। अनिल लोहिया मजदूरी करता है। वारदात 19—20 जून की दरमियानी रात एक बजे हुई थी। जख्मी ने बताया कि हमलावरों की संख्या लगभग तीन थी। जिन्हें वह नहीं जानता हैं। उसको सोते वक्त धारदार हथियार से हाथ के पास वार किया गया। वह जागा तो आरोपियों ने उसका चेहरा देखा। इसी दौरान हमलावरों ने बोला कि यह वह नहीं है। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। मामले की जांच एसआई शिवेद्र पाठक (SI Shivendra Pathak) कर रहे हैं। हबीबगंज थाना पुलिस ने प्रकरण 313/25 दर्ज कर लिया है। पीड़ित के घर के पास ही वह व्यक्ति भी रहता है जिसको टारगेट करके हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस उन संदेहियों के बारे में उस व्यक्ति से जानकारी जुटा रही हैं। हमले के पीछे रंजिश का अभी खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।