Madhya Pradesh : सड़क दुर्घटनाओं में 8 की मौत, 29 घायल

Share

शनिवार को सागर, गुना, बड़वानी में हुए हादसे

सागर में पलटा कपास के बंडल से भरा ट्रक, इसी में सवाल थे प्रवासी मजदूर

भोपाल। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घर लौट रहे प्रवासी मजदूर (Migrant Worker)  हादसों के शिकार हो रहे है। शनिवार को सड़क दुर्घटनाओं में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 8 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल है। वहीं हादसों में 29 लोग घायल भी हुए है। सड़क हादसे सागर (Sagar), गुना (Guna) और बड़वानी (Barwani) जिले में हुए। सागर जिले में हुए हादसे में 4 महिलाओं समेत 5 की मौत हो गई। एसपी अमित सांघी (SP Amit Sanghi) ने बताया कि प्रवासी मजदूरों से भरा एक ट्रक सागर-कानपुर रोड पर पलट गया। सागर जिला मुख्यालय के करीब 70 किलोमीटर दूर ये हादसा सुबह 10 बजे  हुआ। एएसपी प्रवीण भूरिया (ASP Pravin Bhuriya) ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को लेकर ये ट्रक महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहा था। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 19 प्रवासी मजदूर घायल हुए है। घायलों को बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया।

हादसे में घायल हुई महिला ने बताया कि ट्रक में तीन परिवार के सदस्य सवार हुए है। वो मुंबई के नालासोपारा से उत्तर प्रदेश जाने के लिए ट्रक में चढ़े थे। ट्रक कपास लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था।

वहीं दूसरा हादसा गुना जिले में हुए। टेम्पो पलट जाने से एक शख्स की मौत हो गई। एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि प्रवासी मजदूरों का परिवार मुंबई के धारावी से टेम्पो में सवार हुआ था। वो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान गुना जिले के भादौरा के पास एक बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। इस हादसे में शराफत अली (45) की मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हुए है, इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:   मध्यप्रदेश : बस और कार में आमने-सामने की टक्कर

वहीं बड़वानी जिले में अंकित ठाकुर नाम के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। अंकित ठाकुर जिस ट्रक में सवार था, अन्य वाहन से टकरा गया। हादसा आगरा-मुंबई रोड पर दोपहर के वक्त हुआ। नागलवाड़ी पुलिस थाना प्रभारी मजहर खान ने बताया कि ट्रक मे 45 प्रवासी मजदूर सवार थे , वो मुंबई से आजमगढ़ जा रहे थे।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!