Durg Crime : जागरूक करने के नाम पर दूसरे शहर का वीडियो फेसबुक पेज पर अपलोड करके फंसी पुलिस

Share
Durg Crime
यह है वीडियो का स्क्रीन शॉट जो दिल्ली में हुई घटना का है

सुपेला थाना क्षेत्र की घटना पर डाला गया पर्दा, थाना प्रभारी का घटना होने से इनकार

दुर्ग। खबर सच है या झूठ इस पर दुर्ग पुलिस खुद फंस गई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट है कि भिलाई नगर संभाग के तहत सुपेला थाना क्षेत्र में एक एटीएम में स्कीमर (Durg Crime) लगाया गया। इसे सायबर मामला मानते हुए जांच की जा रही है। हालांकि सुपेला थाना प्रभारी ने ऐसी कोई घटना होने से इनकार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस (Durg Police) को फेसबुक पेज है। इस फेसबुक पेज पर 26 अगस्त की दोपहर एक वीडियो अपलोड किया गया। यह वीडियो दिल्ली का है जिसे एक सामान्य नागरिक ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था। इसमें एटीएम क्लोन (ATM Clone) करने वाले रैकेट किस तरह से आईडी और पासवर्ड हासिल करते हैं उसकी जानकारी दी गई है। घटना दिल्ली के अर्जुन नगर इलाके के केनरा बैंक के एटीएम की है। इस वीडियो को दुर्ग पुलिस ने अपने पेज पर अपलोड कर दिया। ऐसा करने के बाद अफसरों के मोबाइल पर फोन घनघनाने लगे। उनसे पूछा गया कि मामला किस जगह का है तो उन्होंने कहा कि यह लोगों को जागरूक करने के लिए डाला गया है।

इस मामले की तफ्तीश करते हुए सुपेला थाना प्रभारी से चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम का नंबर दे दिया। कंट्रोल रूम ने बताया कि फेसबुक पेज के प्रभारी एएसपी सिटी रोहित झा हैं। जब उनसे इस मामले में प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि यह जागरूक करने के लिए लोड किया गया है। जबकि स्थानीय मीडिया में यह खबर छपी थी कि कैम्प इलाके के एक एटीएम में स्कीमर लगा जाना पाया गया है। पुलिस के इस वीडियो ने दुर्ग शहर में सनसनी मचा दी है। अब अफसर अपने बचाव में इसे अलग—अलग कारण बताकर खुद को सही साबित करने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Edesmeta Massacre : सीएम भूपेश बघेल की सहमति के बाद सीबीआई ने दर्ज किया मामला
Don`t copy text!