Boycott China को लेकर केंद्रीय मंत्री का बेतुका बयान

Share

Boycott China : चाईनीज रेस्टोरेंट पर लगाई जाए रोक- केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले

Boycott China
रामदास आठवले, केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली। गलवान घाटी (Galwan Valley) में हुई झड़प के बाद देशभर में एक बार फिर बायकॉट चाइना (Boycott China) की मुहिम शुरु हो गई है। सोशल मीडिया पर चीन के सामान के बहिष्कार की हुंकार गूंजने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी एक बार फिर मेड इन इंडिया (Made in India) की बात कहीं है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) का बेतुका बयान सामने आया है। बायकॉट चाइना मुहिम के तहत मंत्री आठवले एक कदम आगे निकल गए है। उन्होंने कहा कि ‘चीनी भोजन बेचने वाले रेस्तरां पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। मैं लोगों से चीनी भोजन का बहिष्कार करने की अपील करता हूं।’ बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सेनाओं के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए है। चीन के भी 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर है।

ट्विटर पर गुस्सा

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के बयान को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट आना शुरु हो गए है। ट्विटर पर आठवले को ट्रोल किया जा रहा है।

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि- ‘चीन द्वारा 20 भारतीय सैनिकों को मौत के घाट उतारा गया है और यह केंद्रीय मंत्री / संसद सदस्य चुटकुले बनाने के मूड में है। क्योंकि उसकी मूर्खता को मुक्त हवा के समय और ध्यान से पुरस्कृत किया जाता है। उन सैनिकों के बलिदान और स्मृति का अपमान है।’

दूसरे यूजर ने लिखा कि- ‘Yaha hum inki baato ko mazak me le rahe hain, kal India me Chinese restaurants par attack shuru ho jayein to hairaan mat hona kyuki Athawale ji ke kuch supporters Athawale ji se bhi 4 kadam aage hain’.

यह भी पढ़ें:   एक पलंग, दो मरीज, अस्पताल के कारनामें उजागर

एक और यूजर ने लिखा कि- ‘भारत मे चाइना का फ़ूड भारतीय बनाते है उसका प्रॉफिट चाइना नही जाता अगर आपको बंद करवाना है तो चाइनीज मोबाइल और जूते चप्पल बंद करवाइए।’

यह भी पढ़ेंः हमारे सैनिक शहीद हुए, चीन ने जमीन हड़पी, पीएम मोदी कहा छुप गए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!