भाजपा विधायक की धमकी- ‘मोदी साहब को वोट नहीं दिया तो काम नहीं मिलेगा’

Share
ग्रामीणों को धमकाते भाजपा विधायक रमेश कटारा

‘मतदान केंद्रों पर लगे है कैमरे, कांग्रेस को वोट दिया तो कैद हो जाएगी फोटो’

अहममदाबाद। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए नेताओं के दांव-पेंच जारी है। जाति-धर्म के आधार पर वोट मांगने के बाद अब नेताओं ने वोटर्स को धमकाने का काम भी शुरु कर दिया है। भाजपा विधायक ग्रामीणों को धमकी दे रहे है कि वोट नहीं दिया तो काम नहीं मिलेगा। धमकाने के लिए वो प्रधानमंत्री मोदी के भी नाम का इस्तेमाल कर रहे है। मामला गुजरात के फतेहपुरा का है। जहां के विधायक रमेश कटारा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि

‘’मोदी साहब ने मतदान केंद्रों पर कैमरे लगा रखे है, अगर आपने भाजपा के अलावा किसी और को वोट दिया तो उन्हें पता लग जाएगा और फिर आपकों कोई काम नहीं मिलेगा’’

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक विधायक ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, ‘आपको ईवीएम पर कमल का निशान और जसवंत सिंह भाभोर (भाजपा उम्मीदवार) की तस्वीर नजर आएगी, आपको वही बटन दबाना है. वहां कोई गलती नहीं होनी चाहिए, क्योंकि मोदी साहब ने इस बार कैमरे लगवा रखे हैं. कौन भाजपा को वोट देगा और कौन कांग्रेस को वोट देता है, सब पता लग जाएगा. आधार कार्ड और सभी कार्डों पर आपकी तस्वीर है. अगर आपके बूथ पर कम वोट पड़ते हैं तो वह यह पता करने आएंगे कि किसने वोट नहीं दिया और फिर आपको कोई काम नहीं मिलेगा.’

इससे पहले गुजरात के जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया भी ग्रामीणों को धमकाते हुए कैमरे में कैद हुए थे। पानी की मांग कर रही महिलाओं से उन्होंने कहा था कि क्या आप लोगों ने मुझे वोट दिया था। बाद में  जब उनसे सवाल किया तो बावलिया ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि प्रदर्शन करनी वाली महिलाएं अनपढ़ थीं और स्थानीय राजनीति से प्रेरित होकर उन्होंने सवाल पूछे थे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह शिकायत उनके मंत्रालय की नहीं है, बल्कि स्थानीय पंचायत से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा था कि यह पंचायत का मुद्दा है, इसका मेरे मंत्रालय से कोई लेना देना नहीं.

यह भी पढ़ें:   Corona Pandemic Relaxation: 20 महीने बाद कोरोना की सारी बंदिशें हटाई गई
Don`t copy text!