Bihar News: बिहार में मां—बेटी लापता, बाघ की दहशत में हैं गांव

Share

Bihar News: आदमखोर बाघ को मारने भटक रहे वन विभाग के अमले को अब तक नहीं मिली कोई ठोस कामयाबी

Bihar News
फाइल फोटो

पटना। बिहार के पश्चिम चंपारण के नजदीक बगहा गांव में आदमखोर बाघ ने आतंक मचा रखा है। वह अब तक आधा दर्जन से अधिक महिला—पुरूषों को मारकर खा चुका है। उसको मारने के आदेश वन विभाग ने जारी कर दिए हैं। हालांकि वन अमले को अब तक उसकी मौजूदगी से जुड़े कोई पगमार्क नहीं मिले हैं। इसी बीच बगहा इलाके (Bihar News) से फिर मां—बेटी के एक साथ लापता होने की खबर सामने आ रही है। अटकलें लगाई जा रही है कि वह भी बाघ का शिकार बन गई हैं।

ऐसे फैला हुआ है आतंक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लापता मां—बेटी बलुआ गांव की रहने वाली है। बाघ का क्षेत्र पश्चिम चंपारण जिले में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व इलाके का है। बाघ ने दो दिनों के अंदर दो लोगों को अपना शिकार बनाया था। गोवर्धन थाना क्षेत्र के बलुआ की रहने वाली सिमरिकी (Simriki) और बबीता देवी अ(Babita Devi) चानक रात से गायब हैं। इससे पहले बुधवार रात बाघ ने एक बच्ची को घर में घुसकर शिकार बनाया था। आदमखोर बाघ टाइगर रिजर्व से सटे गांवों के 7 लोगों को मार चुका है। आदमखोर बाघ की उम्र करीब साढ़े तीन वर्ष बतायी जा रही है। वन विभाग की टीम पिछले 26 दिनों से उसे पकड़ने के लिए लगी है। इस काम में करीब 400 कर्मचारी लगे हैं।
यह भी पढ़ें:   Bihar Murder News: सनकी आशिक की सनक, हत्या के बाद पेड़ पर लटकाया
Don`t copy text!