तस्करी के लिए कंटेनर को किया गया था ऐसा डिजाइन

Share

आईजी रीवा की सूचना पर दी गई दबिश, रायपुर करचुलियान पुलिस ने बरामद किया नौ क्विंटल गांजा, ड्राइवर समेत चार आरोपी गिरफ्तार

रीवा। आप सोच नहीं सकते लेकिन, यह हकीकत हैं। रीवा जिले के देहात क्षेत्र में स्थित रायपुर करचुलियान थाना पुलिस ने एक ऐसा ही कंटेनर जब्त किया है। इसमें बकायदा गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था। हालांकि इसकी खबर आईजी रीवा चंचल शेखर को लग गई थी।

जानकारी के अनुसार आईजी को सूचना मिली थी कि राजस्थान आरटीओ रजिस्ट्रेशन नंबर वाले कंटेनर में भारी मात्रा में गांजा लोड है। यह जानकारी मिलने के बाद आईजी ने अपना स्क्वायड बनाकर उसे पकडऩे के लिए रवाना कर दिया। लेकिन, कंटेनर तक टीम पहुंचती वह जा चुका था। इसकी सूचना मिलने पर सतना जिले के मैहर थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान को तैनात किया गया। कंटेनर के ड्राइवर ने घेराबंदी की तो वह दूर से देखकर बायपास से होते हुए रीवा की तरफ निकल गया। इसकी सूचना चौहान ने रायपुर करचुलियान थाना प्रभारी शिव पूजन बिसेन को दे दी। उन्होंने अपने इलाके में घेराबंदी लगा दी और उसे दबोच लिया गया।

आदमी भी छुप सकता है
थाना प्रभारी बिसेन ने बताया कि कंटेनर में ड्राइवर की सीट के पीछे तस्करी के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। यहां चार फीट चौड़ा और नौ फीट ऊंचा दरवाजा था। यह लगभग आठ फीट लंबा गहरा था। इसमें कोई भी सामान्य आदमी भी छुप सकता था। इसके भीतर ही ४४ बोरियों में लगभग ८७७ किलोग्राम गांजा रखा हुआ था। आरोपियों को दबोचते तब तक आईजी स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी थी।

यह भी पढ़ें:   चार लाख रुपये की ब्राउन शुगर जब्त

यह भी पढ़ें : एमसीयू में गड़बड़ी पर 40 मिनट दी सफाई, सवाल दागे तो भावुक हुए सिन्हा

यह है आरोपी
पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस का मामला दर्ज किया है। आरोपी यह माल नागपुर से लेकर आए थे। इसे सतना पहुंचाया जाना था। लेकिन, घेराबंदी देखकर वे रीवा की तरफ भाग गए थे। पुलिस ने इस मामले में कंटेनर चालक कुलदीप उर्फ रवि निवासी बालकगढ़ देवास को गिरफ्तार किया है। आरोपी के माल की रैकी करने के लिए महिन्द्री जीप पर सवार तीन आरोपी लालप्रताप, व्यंकट पटेल और बबलू कुशवाह को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Don`t copy text!