सीईओ ने अपने ही नाम कर ली दुकाने

Share

वक्फ़ की जमीन पर बने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में हुआ फर्जीवाड़ा

भोपाल। छिंदवाड़ा स्थित अंजुमन इस्लाम कमेटी ने वक्फ की भूमि पर निर्मित शॉपिंग काम्पलेक्स की 16 दुकानें पूर्व सीईओ युनूस खान ने फर्जी तरीके से आवंटित कर दी। इससे बोर्ड को 25 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मामले का खुलासा होने पर वक्फ बोर्ड द्वारा जांच की गई। जांच के बाद शुक्रवार को शाहजहांनाबाद थाने में युनूस खान और कर्मचारी खुशालम अली के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी यूनुस खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक छिंदवाड़ा वक्फ बोर्ड में पंजीकृत अंजुमन इस्लाम कमेटी द्वारा एक शॉपिंग काम्पलेक्स का निर्माण कराया गया था। उक्त काम्पलेक्स में करीब 40 दुकानें थी। कमेटी द्वारा दुकानें आवंटित की जाती थी, जिसका अप्रवूल भोपाल स्थित कार्यालय से होता था। इस दौरान पूर्व सीईओ यूनुस खान ने 16 दुकानें फर्जी तरीके से सीधे खुद आवंटित कर दी। इसके एवज में उन्होंने चार-चार लाख रुपए लोगों से जमा कराए। जबकि एक दुकान की प्रीमियम राशि 40 लाख रुपए थी। फर्जीवाड़ा कर पूर्व सीईओ ने बोर्ड को करीब 25 करोड़ रुपए की राजस्व हानि पहुंचाई। सीईओ ने उक्त धोखाधड़ी कर्मचारी खुशालम अली के साथ मिलकर की। ठगी का खुलासा होने पर वक्फ बोर्ड द्वारा जांच की गई। जांच के बाद बोर्ड के वर्तमान सीईओ मोहम्मद अहमद खान ने इसकी शिकायत शाहजहांनाबाद थाने में की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर यूनुस खान को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि खुशालम फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। अफसरों का कहना है कि अभी दस्तावेजों की पड़ताल जारी है। हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से मिलने वाली रिपोर्ट के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें:   Love Jihad: पूर्व विधायक का आरोप कांग्रेस करा रही धर्म परिवर्तन
Don`t copy text!