Bhopal News: बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में चोरी का प्रयास

Share

Bhopal News: बैंक में घुसे चोर ने अलार्म सेंसर के पहले काटे तार फिर सीसीटीवी कैमरे में लगाया कागज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। एमपी नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया है। वारदात को अंजाम देने से पहले एटीएम के सेंसर को काटा गया। इसके अलावा सुरक्षा के लगे कैमरे में कागज लगाया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के एमपी नगर इलाके की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर संदेही की तलाश शुरू कर दी है।

प्रबंधन ने देरी से दी सूचना

एमपी नगर थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 21 और 22 अगस्त की रात लगभग बारह बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर 356/22 धारा 380/511 सादा चोरी और प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत थाने पहुंचकर 22 अगस्त की अपरान्ह चार बजे की गई है। प्रकरण दशरथ कुमार पिता गोविंद कुमार उम्र 50 साल ने दर्ज कराई है। वह बैंक आॅफ इंडिया (Bank Of India) में सिक्योरिटी गार्ड है। दशरथ कुमार (Dashrath Kumar)ने बताया कि वह बैंक के भीतर था। तभी एटीएम में आहट होने पर वह बाहर निकले थे। उन्होंने देखा कि एटीएम के सेंसर कटे हुए है। इसके अलावा वहां सुरक्षा में लगे कैमरों पर कागज  चिपका है। इस बात की जानकारी उन्होंने बैंक प्रबंधन को दी। जिसके बाद थाने में प्रकरण दर्ज किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: युवती ने की खुदकुशी
Don`t copy text!