मारा या गिरा में उलझी युवक की मौत की कहानी

Share

हत्या का आरोप लगाया, मामला संदिग्ध, कर रही पुलिस जांच

भोपाल। राजधानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना शाहपुरा इलाके के नजदीक इंद्रा नगर न्यू मल्टी इलाके की है। पुलिस ने मर्ग कायम करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

शाहपुरा पुलिस के मुताबिक गुलाब नगर निवासी 27 वर्षीय दिलीप सुल्ताने पिता भाउराव उम्र 27 की मौत हो गई। मौत की सूचना गुरूवार तड़के साढ़े चार बजे जेपी अस्पताल से डॉक्टर केके अग्रवाल ने दी थी। दिलीप वाहन चलाता था। प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वह दूसरे नम्बर की मल्टी पर रहता था। उसकी लाश 11 नम्बर मल्टी के नजदीक मिली थी। परिवार का आरोप था कि उसे कुछ दोस्त ले गए थे। जिन्होंने उसे छत से फेंक दिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।

एफएसएल भी हैरान
पुलिस ने दिलीप के दोस्तों से पूछताछ की। जिसमें एक दोस्त ने बताया कि उसने अत्यधिक शराब पी ली थी। इसलिए दिलीप उसे छोड़ने घर तक आया था। इसके बाद वह कहां गया यह साफ नहीं है। हालांकि पुलिस को जानकारी मिली है कि 11 नंबर मल्टी पर एक महिला से वह मुलाकात करने चोरी से जा रहा था। मौके पर पुलिस को टूटा हुआ पाइप भी मिला है। यह तब मिला जब एफएसएल से घटना की जांच कराई गई।

थाने में जमा हुई भीड़


पुलिस दिलीप के मोबाइल नम्बर की भी पड़ताल कर रही है। इसमें यह पता लगाया जा रहा है कि उससे आखिरी वक्त में कौन मिला था। पुलिस उससे मिलने—जुलने वाली महिलाओं की भी जानकारी जुटा रही है। इधर, मौत को लेकर गुरूवार दोपहर शाहपुरा थाने में जमकर भीड़ जमा हो गई। जिसको देखते हुए पुलिस काफी देर परेशान रही। मोहल्ले के लोगों ने थाना घेरकर पुलिस से कहा कि दिलीप को मारा गया है। बैनर को लेकर विवाद हुआ जिसमें उसे मारा गया। मोहल्ले के लोगों ने इस बात को लेकर पुलिस अफसरों से लंबी बहस भी की।

यह भी पढ़ें:   सावधान भोपाल : नरभक्षी हुआ कलियासोत डैम का मगरमच्छ, युवक को खींचकर ले गया
Don`t copy text!