भोपाल में पनाह ले रखी थी तस्कर ने

Share

बाथरूम से निकाला गया 23 किलो गांजा, एक पखवाड़े पहले साथी हुआ था गिरफ्तार

जबलपुर। पनागर थाना पुलिस ने भोपाल से एक फरार गांजा तस्कर को हिरासत में लिया है। वह एक पखवाड़े पहले गांजे के साथ मौजूद अपने साथी को अकेला छोड़कर भाग गया था। तस्कर की निशानदेही पर बाथरूम समेत अन्य जगहों से पुलिस को 23 किलो गांजा भी बरामद करने में कामयाबी मिली है।

जबलपुर एसपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर अवैध धंधों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पनागर पुलिस को 28 मार्च को सूचना मिली थी कि विक्की उर्फ प्रकाश पाण्डे उम्र 24 वर्ष निवासी छोटी खेरमाई के पास पनागर के पास भारी मात्रा में गांजा है। उसे हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 45 किलो गांजा बरामद किया गया था। उस वक्त एक व्यक्ति थैला लेकर भाग गया था। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर भागने वाले व्यक्ति का नाम विक्की पाण्डे ने दीपक जैन निवासी गुरूनानक वार्ड पनागर बताया था।

दिल्ली-मथुरा में भी काटी फरारी

फरार आरोपी दीपक जैन की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान जानकारी लगी कि दीपक जैन भोपाल में छुपा है। पनागर टीआई डॉ. रविन्द्र वर्मा ने टीम बनाकर उसे भोपाल से गिरफ्तार किया। दीपक जैन ने स्वीकार किया कि वह पिछले 6-7 वर्षो से चोरी छिपे उडीसा और छत्तीसगढ से गांजा ला रहा था। जब पुलिस ने दबोचा तो वह गांजे के साथ था। पुलिस ने उसके घर के बाजू में बने दादा के मकान के बाथरूम में छिपाकर रखा 23 किलो गांजा जब्त किया। दीपक ने बताया कि वह भोपाल से पहले दिल्ली और मथुरा में फरारी काटने गया था। आरोपी दीपक जैन 2012 में भी अवैध गांजे की तस्करी में पकडा गया था जो लगभग 11 माह जेल में रहा। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   ATM in Threat: बम से उड़ाने की तकनीक आतंकियों जैसी, जांच एटीएस को सौंपने की तैयारी
Don`t copy text!