आतंकियों ने की आरएसएस नेता और उनके सुरक्षाकर्मी की हत्या

Share

सुरक्षाकर्मी की एकके-47 लेकर भाग निकले आतंकी

घटना के बाद इलाके में लगा कर्फ्यू

जम्मू-कश्मीर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के एक सरकारी अस्पताल में आतंकवादियों ने मार डाला। आतंकवादियों ने कथित तौर पर पुलिसकर्मी का हथियार छीन लिया और आग लगा दी। सुरक्षाकर्मी की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं आरएसएस नेता चंदकांत शर्मा ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। जिसके बाद कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना तैनात कर दी गई है। आरएसएस नेता अस्पताल में चिकित्सा सहायक थे। उन्हें आरएसएस के साथ अपने संबंध के लिए खतरे की धारणा के बाद एक पीएसओ प्रदान किया गया था।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

सूत्रों ने कहा कि चंदकांत के पीएसओ के साथ अस्पताल के ओपीडी से दोपहर करीब 12.30 बजे बाहर आने पर 3 उग्रवादियों ने हमला कर दिया। गोलीबारी के कारण अस्पताल में भगदड़ मच गई और इसी का फायदा उठाते हुए आतंकवादी मृतक पुलिसकर्मी की एके -47 राइफल लेकर भाग गए। जम्मू क्षेत्र के लिए पुलिस महानिरीक्षक एम के सिन्हा ने जिला अस्पताल में गोलीबारी को आतंकी घटना बताया है। उन्होंने कहा, “मृत पीएसओ की एके-47 साथ ले गए आतंकवादियों को ट्रैक करने के लिए खोज शुरू की गई है।”आरएसएस नेता पर हमले की निंदा करते हुए, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “आज किश्तवाड़  में चंद्रकांत और उनके व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी की निर्मम हत्या की निंदा करते हैं। इस तरह राजनीतिक लोगों को निशाना बनाने के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। मुझे उम्मीद है कि क्षेत्र के निवासी प्रशासन के साथ सहयोग करेंगे और शांति बनाए रखेंगे। ”इस बीच, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने इसे“ सांप्रदायिक तनाव को उकसाने की एक बड़ी योजना का हिस्सा ”कहा।

यह भी पढ़ें:   राजस्थान में सड़क हादसे के शिकार हुए मध्यप्रदेश के सपूत कर्नल मनीष चौहान

किश्तवार उधमपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है जो 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान करने जा रहा है। भाजपा के मौजूदा सांसद और पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ। जितेंद्र सिंह कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।

 

Don`t copy text!