वीडियो: एसपी को मंत्री के साथ ठुमके लगाना पडा महंगा

Share

भाजपा ने मोर्चा खोला, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग, कांग्रेस के समर्थन में काम करने का लगाया गया आरोप

भोपाल। प्रदेश के मंत्री लखन घनघोरिया के साथ एक एसपी को ठुमके लगाना महंगा पड गया। इसको लेकर विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी ने मुद्दा बनाया और मोर्चा खोल दिया है। विपक्ष ने कहा है कि एसपी कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें हटाया जाए।जानकारी के अनुसार इस मामले की शिकायत भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने की हैं।

 

लूणावत ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। लूणावत का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जबलपुर पूर्व भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए थे। आवेदन देते हुए कहा गया है कि एसपी अमित सिंह को जिले से हटाया जाए। इस मामले को लेकर भाजपा ने वीडियो भी आयोग को सौंपा है। जिसमें वह बैंड पर मंत्री के साथ नाचते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: एक्सीलेंस कॉलेज की छात्रा से कैम्पस में छेड़छाड़
Don`t copy text!