वर्दी और खादी की मदद से चल रहा था अड्डा

Share

बटालियन के सिपाही समेत 15 व्यक्ति गिरफ्तार, सवा लाख रुपये भी जब्त

भोपाल। वर्दी और खादी की मदद से एक अड्डा चल रहा था। मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र का है। जिसमें बटालियन का एक सिपाही दोस्त के साथ मिलकर शाहपुरा थाना इलाके में जुआ खिलवा रहा था। शाहपुरा समेत चार थानों की पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 15 जुआरियों को ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 1.15 लाख रुपए, 15 बाइक और ताश के पत्ते बरामद किए हैैं। बताया जा रहा है कि बीते आठ दिन से उक्त स्थान पर जुआ संचालित हो रहा था।

सूत्रों ने बताया कि एक आरोपी शहर के एक नेता का समर्थक है। समर्थक एक राष्ट्रीय पार्टी की छात्र इकाई का पदाधिकारी भी रहा है। हालांकि कोई भी अफसर इस बात की पुष्टि करने से बचता नजर आया। शाहपुरा थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि बावडिय़ा कला गांव के पास झाडिय़ों में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैैं। यहां पर काफी संख्या में वाहन खड़े हुए हैैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक टीम बनाई। टीम में शाहपुरा टीआई चैन सिंह रघुवंशी, बागसेवनिया टीआई उमराव सिंह समेत हबीबगंज, चूना भट्टी थाने के पुलिसकर्मी शामिल किए और शाम छह बजे मौके पर दबिश दे दी। पुलिस को देख जुआरी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर 15 जुआरियों को दबोच लिया। जबकि कुछ जुआरी भाग निकले।
पकड़े गए जुआरियों में प्रशांत सिंह, सतीश शर्मा, चतुर्भुज यादव, अमर सिंह, ब्रह्मïा नायक, धारू तोमर, जगदीश, संतोष, रवि कुशवाहा, दीपक बंसोरे, जुगल यादव, संदीप, रतन शर्मा, सचिन भगत, व प्रदीप यादव शामिल हैैं। सतीश शर्मा और प्रशांत सिंह दोनों मिलकर जुआ संचालित करवा रहे थे। सतीश एसएएफ में सिपाही है और वर्तमान में 25वीं बटालियन में पदस्थ है, जबकि प्रशांत एक युवा संगठन से जुड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Police : सड़क पर दबंगई थाने में गुंडई
Don`t copy text!