MP Honey Trap Case: नेताओं, अफसरों के बाद अब व्यापारी भी फंसे

Share

तेजी से हनी ट्रैप गैंग का रूप ले रहे सेक्स रैकेट, ग्राहकों को रिश्ते उजागर करने की धमकी देकर कर रही थी उगाही, व्यापारी और संभ्रात घरों के पुरूष होते थे निशाने पर

MP Honey Trape Case
गिरफ्तार आरोपी नीपा धोटे और रिजवाना

भोपाल। मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप (MP Honey Trap Case) की मानो बाढ़ सी आ गई है। नेताओं और अफसरों पर शहद टपकाकर उनसे माल कमाने वाली श्वेता जैन के रैकेट का मामला अभी ठंड़ा भी नहीं हुआ था कि ताजा मामला सामने आ गया। यह मामला भोपाल के ही निशातपुरा थाना पुलिस ने उजागर किया है। इस मामले में दो महिलाओं और दो पुरूषों को गिरफ्तार (Bhopal Crime) किया गया है।

ऐसे उजागर हुआ मामला
निशातपुरा थाने में 28 अगस्त को ज्यादती का एक मामला दर्ज (Bhopal Crime) हुआ था। इसमें आरोप लगाया गया था कि शादी का झांसा देकर मनीष टहलरमानी ने उससे बलात्कार किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, इसी बीच मामला दर्ज कराने वाली युवती की तरफ से पैसा मांगा जाने लगा। यहां से मनीष को शक गया। उसने एफआईआर दर्ज कराने वाली युवती का पूरा बायोडाटा जुटाने का काम शुरू किया। इसे लेकर वह डीआईजी सिटी इरशाद वली के पास पहुंचा। जिसके बाद इस पूरे गिरोह का (MP Honey Trap Racket) पर्दाफाश किया जा सका।

ऐसे हुई थी पहचान
पुलिस पूछताछ में मनीष टहलरमानी ने बताया कि उनकी मोबाइल शॉप है। आठ महीने पहले नीपा धोटे, रूप नारायण गिरी, दीपांकर मंडल उर्फ बाबू मेरे पास आए थे। यह लोग उससे पांच लाख रुपए मांगने लगे। रकम नहीं देने पर भाई सनी को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। डर में आकर नीपा के खाते में मनीष ने 70—80 रुपए डाल दिए। मनीष ने बताया कि इन लोगों से पहचान सनी के माध्यम से हुई थी। सनी की इलेक्ट्रिक दुकान है जहां से वे सामान खरीदा करते थे। इसी पहचान की बदौलत उनसे मोबाइल भी किस्त में खरीदा गया था।

यह भी पढ़ें:   EC Mistake : निर्वाचन आयोग ने एक ही अफसर की लगाई दो जगह ड्यूटी, गलती छुपाने कर दिया सस्पेंड
MP Honey Trap Case
गिरफ्तार आरोपी दीपांकर मंडल और रूपनारायण

ऐसे खुला राज
पुलिस ने मनीष के खुलासे के बाद पड़ताल की। बातचीत को रिकॉर्ड किया गया। जिसमें आरोपी रकम मांगते हुए नजर आए। पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी रूप नारायण गिरी पिता स्वर्गीय रामसकल गिरी उम्र 44 साल निवासी विजय लक्ष्य होम्स, खजूरी कला, दीपांकर मंडल उर्फ बाबू पिता डीके मंडल उम्र 43 साल निवासी आरके इंकलेव, बागमुगालिया मिसरोद, नीपा धोटे उर्फ प्रिया उर्फ नुपूर विश्वास पुत्री सागर विश्वास उम्र 29 साल निवासी द होम्स, अयोध्या बायपास और रिवाना उर्फ आबी उर्फ रिजवाना बेग पति आसिफ उद्दीन पुत्री मशरूर बेग उम्र 22 साल निवासी नवाब कॉलोनी निशातपुरा।

वेबसाइट और एप से करती है जिस्मफरोशी
एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी नीपा और रिवाना पहले देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। यह आरोपी वेबसाइट और एप के माध्यम से पहले जिस्मफरोशी करती थी। इसलिए संभ्रांत परिवार के लोगों के पास यह जा चुकी थी। उनका ब्योरा जुटाकर अब उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। शुरूआती जांच में मालूम हुआ है कि नीपा ने जो कि मूलत: बैतूल की रहने वाली है उसने फर्जी पहचान से ज्यादती की एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बदले में भी लेन—देन किया गया है। इस प्रकरण की भी जांच की जा रही ​है। ऐसे करीब 8 से 10 मामले प्रकाश में आए हैं। इन सभी मामलों की फिर से जांच की जाएगी।

महंगे होटलों में करती है जिस्मफरोशी
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी एमपी नगर की कई होटल में ग्राहकों के पास जाती थी। इन्हीं ग्राहकों में से कुछ को ब्लैकमेल किया गया है। इसके अलावा मुंबई, गोवा की होटल में ठहरने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी है। एसपी ने बताया कि अभी आरोपियों के कब्जे से कोई सीडी बरामद नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:   Cricket खेलते वक्त हुआ विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या
Don`t copy text!