बेटी की शादी के लिए मां ने मांगी मदद, मस्जिद में हुआ विवाह

Share

मस्जिद कमेटी ने उपहार में दी गोल्ड ज्वेलरी और 2 लाख रुपए

अंजू और सरथ की शादी का फोटो जिसे मुख्यमंत्री ने साझा किया

अलापुझा केरल। नागरिकता कानून को लेकर देश में छिड़े विवाद के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। सांप्रदायिक सौहार्द का उदाहरण पेश करती खबर केरल से हैं, जहां मस्जिद में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कराई गई। मस्जिद कमेटी के तत्वाधान में हिंदू जोड़ा मस्जिद परिसर में विवाह बंधन में बंधा। विवाह समारोह का आयोजन चेरुवली मुस्लिम जमात मस्जिद (Cheruvally Muslim Jamaat mosque) में किया गया। इस कार्यक्रम में दोनों समुदायों के मेहमान उपस्थित रहे। पारंपरिक दीपक के सामने हिन्दू रस्मों के अनुसार पुजारी ने विवाह कराया। दुल्हन अंजू (Anju) और दूल्हे सरथ (Sarath ) ने एक दूसरे को माला पहनाई और विवाह बंधन में बंध गए। इस मौके पर मस्जिद कमेटी ने शाकाहारी भोजन की व्यवस्था भी की थी।

जानकारी के मुताबिक अंजू के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है, उसके पिता का भी निधन हो चुका है। लिहाजा उसकी मां ने अंजू की शादी के लिए मस्जिद कमेटी से मदद मांगी थी। जिस पर कमेटी राजी हो गई और विवाह समारोह आयोजित करने की इच्छा जाहिर की। मस्जिद कमेटी ने दुल्हन को उपहार के तौर पर सोने के गहने दिए, साथ ही दो लाख रुपए भी भेंट किए। चेरुवली जमात मस्जिद कमेटी के सचिव नुजुमेदुएन अलुमुट्टिल (Nujumudeen Alummoottil) ने कहा कि इस मौके पर 1 हजार लोगों के भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने युवा जोड़े को बधाई देने के लिए फेसबुक पर उनकी शादी का फोटो साझा किया। उन्होंने लिखा कि राज्य ने हमेशा धार्मिक सद्भाव के ऐसे सुंदर उदाहरणों को बरकरार रखा है। यह शादी उस समय आयोजित की गई जब लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की मजबूत कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   घर में सो रही थी महिला, बदमाश ने खिड़की से फेंक दिया तेजाब

विजयन (Pinarayi Vijayan) ने लिखा कि ‘’केरल ने हमेशा धार्मिक भाईचारे के खूबसूरत उदाहरणों को बरकरार रखा है। उस इतिहास का एक नया संस्करण आज चेरावल्ली में लिखा गया । चेरावल्ली मुस्लिम जमात मस्जिद द्वारा तैयार काठिर मंडपम में, कृष्णापुरम कपिल में बगीचे के फर्श पर बिंदू और स्वर्गीय अशोक की बेटी अंजू और शशिधरन के बेटे शरथ की शादी हुई। अपने पति की मृत्यु के बाद, बिंदू ने अपनी बेटी की शादी के लिए पल्लिक्कम समिति से मदद मांगी और उन्होंने सहर्ष इसे स्वीकार कर लिया। केरल एक है; हम और भी जोर से कह सकते हैं कि हम एक हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!