सफदर नागौरी समेत सिमी के 10 आतंकी को शिफ्ट करने नोटिस

Share

जेल मुख्यालय ने सरकार से माँगी सलाह, इधर उधर भेजने पर लगी है रोक

भोपाल। मध्यप्रदेश जेल विभाग की गुजरात से आए एक नोटिस ने नींद उड़ा दी है। दरअसल, जेल को नोटिस मिला है कि सिम्मी 10 आतंकियों को गुजरात शिफ्ट किया जाए। जबकि मध्यप्रदेश राज्य ने इनकी शिफ्टिंग को लेकर पहले ही रोक लगा दी है। इस पसोपेश में उलझे जेल विभाग ने अब राज्य सरकार से सलाह माँगी है।

सिम्मी के लगभग 33 आतंकी भोपाल के सेंट्रल जेल में बंद है। इन्हें देशभर से पकड़ा गया था लेकिन रखा एक हु जगह है। इसके लिए एनआईए ने लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। आदेश एनआईए के पक्ष में आया था। भोपाल जेल में बंद सभी आतंकियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही होती है। यहां जेल में बंद सफदर नागौरी समेत 10 आतंकी अहमदाबाद बम धमाकों के आरोपी है। यह धमाके 2008 में हुए थे। इसी मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी सुनवाई को लेकर एडीजे एमएल पटेल ने जेल विभाग को नोटिस थमाया है। कोर्ट ने कहा हैं कि 5 जनवरी तक नागौरी समेत 10 बंदियों को साबरमती जेल में शिफ्ट किया जाए। इसी आदेश को लेकर जेल विभाग के हाथ पैर फूल गये हैं। इन आतंकियों को 25 दिन के लिए साबरमती जेल में शिफ्ट करने के लिए कहा गया है। इन आरोपियों को सीबीआई कोर्ट इंदौर से मिली सजा के बाद यहाँ रखा गया है।

परिंदा भी पर नहीं मार सकता

गांधी नगर थाना क्षेत्र के केंद्रीय जेल दो साल पहले सुर्खियों में आ गया था। जेल में बंद आतंकी प्रहरी की हत्या करके भाग गये थे। इन्हें बाद में भोपाल पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद मार गिराया था। यह आतंकी 8 थे। इस एनकाउंटर के बाद जेल और पुलिस महकमा दुनिया के सामने आ गया था। इसी घटना के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ाई गई। अब यहाँ अंडा सेल की तर्ज पर बनाया गया है। इसी अंडा सेल में इन्हें रखा जाता है।

यह भी पढ़ें:   Corona News: ईओडब्ल्यू डीजी के ड्राइवर समेत 8 पुलिसकर्मी संक्रमित
Don`t copy text!