British MP Porn Case: सांसद पोर्न मूवी देखते पकड़ाए, महिला सांसद ने विरोध जताया

Share

British MP Porn Case: भारतीय मूल की मंत्री ने इशारों ही इशारों में संसद में गंदी फिल्म देख रहे सांसद पर गुस्सा उतारा

British MP Porn Case
ब्रिटिश सांसद

लंदन। भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन (MP Suella Braverman) इन दिनों दुनिया के लिए चर्चा का महत्वपूर्ण बिंदु बन गई हैं। उन्होंने इशारों ही इशारों में पोर्न मूवी (British MP Porn Case) को लेकर तीखी आलोचना करते हुए ब्रिटिश के दूसरे सांसद को जमकर कोसा है। उनके कई दूसरे सांसद तारीफ कर रहे हैं तो उन्हें दूसरे देश के नेता भी सराहना कर रहे हैं। यह पूरा मामला संसद से जुड़ा है जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

मेरा नहीं सभी वर्ग का है यह मामला

ब्रिटिश सांसद ने बहुत भावुक शब्दों में कहा कि वह दो दशक से राजनीति कर रही हैं। ब्रेवरमैन कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) की सांसद हैं। गोवा में जन्मी ब्रिटिश सांसद को ब्रेवर वूमन कहकर संबोधित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने जिस पुरुष के साथ काम किया उनसे बेहतर अनुभव और सम्मान मिला। मुझे कभी भी असहज होने का अहसास ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जो सांसद संसद में पोर्न मूवी (Britain Member Of Parliament Porn Movie Case) देख रहे थे वे उनकी ही पार्टी से जुड़े हैं। यह बातें उन्होंने एक रेडियो इंटरव्यू में बोली। ब्रेवरमैन सात साल से सांसद हैं। उन्होंने नाम न लेते हुए एक छोटे समूह को खराब सेब बोलकर संबोधित किया। यह लोग पशुओं की तरह व्यवहार करते हैं और संसद को बदनाम करते हैं। ब्रिटिश सांसद ने कहा कि यह केवल मेरा मामला नहीं हर वर्ग से जुड़ा मामला है। जिसको लेकर सभी को चिंता जताना चाहिए।
यह भी पढ़ें:   कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को बाहरी बताने में जुटी भाजपा
Don`t copy text!