बिजली के खंभे से टकराई ट्रैक्टर-ट्राली, करंट लगने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 बुरी तरह झुलसे

Share

मरने वालों में 7 महिलाएं शामिल, ट्राली में सवार थे 23 लोग

सांकेतिक चित्र

अमरावती। आंध्रप्रदेश के प्रकाशम (Prakasam) जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली पर बिजली का तार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर-ट्राली एक बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे बिजली का तार टूटकर ट्राली पर गिर गया। करंट लगने से ट्राली में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग बुरी तरह झुलस गए। मरने वालों में 7 महिलाएं और 2 इंटरमीडियट के छात्र शामिल है। ट्रैक्टर-ट्राली में 23 लोग सवार थे। बाकि लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही की वजह से

प्रकाशम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शरत बाबू (ASP Sharat Babu) के अनुसार, मृतक मिर्च के बागानों के श्रमिक थे। घटना पर राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया।

देखें वीडियो

उन्होंने जिला कलेक्टर को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का आदेश दिया और कैबिनेट मंत्रियों को निर्देश दिए कि वे मृतकों के परिजन से मिलकर उनका ढ़ांढ़स बंधाएं। उन्होंने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही। दुर्घटना में श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए, जन ​​सेना प्रमुख पवन कल्याण ने कहा कि सरकार को पीड़ितों के परिजनों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

यह भी पढ़ें:   शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो 92 वर्ष की दादी को उतारा मौत के घाट
Don`t copy text!