Lightning kills : युवक की बिजली गिरने से हुई मौत, मोबाइल पर बात करना माना जा रहा वजह

Share

लोगों के तर्क को विशेषज्ञों ने किया खारिज

सांकेतिक फोटो

अकोला। महाराष्ट्र के अकोला में एक युवक की बिजली गिरने (Lightning kills)  से मौत हो गई। लोगों का कहना है कि युवक मोबाइल पर बात कर रहा था इसलिए उसके ऊपर बिजली गिर गई। इस घटना में एक अन्य युवक घायल हुआ है। घायल युवक ने बताया कि घटना के वक्त मृतक फोन पर बात कर रहा था। उसी दौरान अचानक बिजली गिरी, जिसकी चपेट में वो आ गए।

घटना अकोला जिले के बर्षितकाली तालुका के वाघजली गांव की है। जहां रहने वाला अभिजीत श्रीकृष्ण इंगले (22) शनिवार को घर से बाहर निकला था। करीब 4 बजे अचानक बारिश शुरु हो गई। भीगने से बचने के लिए अभिजीत ने एक पेड़ का सहारा लिया। टाइमपास करने के लिए वो मोबाइल पर बात करने लगा था।

लोगों का कहना है कि अभिजीत यदि मोबाइल पर बात न कर रहा होता तो उसकी जान बच सकती थी। मोबाइल की वजह से आकाशीय बिजली उस पर आकर्षित हुई। वहीं विशेषज्ञों ने इस तर्क को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि किसी पर बिजली गिरने का खतरा उस वक्त बढ़ जाता है, जब कोई बारिश होते समय उच्च भूमि, खुली जगह, जल स्त्रोत के पास, पेड़ के नीचे या धातु संरचनाओं के पास खड़ा हो।

वहीं टेलीकॉम शोधकर्ताओं का दावा है कि मोबाइल फोन कम शक्ति वाले डिवाइस होते हैं, जिनमें हैंडसेट में आमतौर पर धातु की मात्रा काफी कम होती है, और इनमें ऐसी विशेषताएं नहीं होती हैं जो चमक को आकर्षित कर सकें। लिहाजा बिजली की चपेट में आने के लिए मोबाइल दोषी नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: दो सवालों पर डर गए प्रधानमंत्री: चव्हाण
Don`t copy text!