Bhopal News: बच्चे दानी के ऑपरेशन के बाद तबीयत बिगड़ने पर महिला की मौत 

Share

Bhopal News: आशा कुंज अस्पताल ने रैफर किया था अपोलो सेज अस्पताल, पुलिस ने पीएम के   लिए भेजा शव

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। बच्चे दानी के ऑपरेशन के बाद तबीयत बिगड़ने पर एक महिला की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। महिला का पहले चूना भट्टी स्थित आशा कुंज अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मेडिकल बोर्ड से उसकी क्वेरी कराई जाएगी।

इसलिए एसीपी करेंगी मामले की जांच

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार अंशुल सोनी (Anshul Soni) पति अंशुमन सोनी उम्र 35 साल यहां हिनोतिया आलम स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में रहती थी। उसको बच्चे ना होने के कारण बच्चेदानी का ऑपरेशन चूना भट्टी स्थित आशा कुंज अस्पताल (Asha Kunj Hospital) में 24 फरवरी को कराया गया था। ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई। इस कारण उसे अचेत अवस्था में बावड़िया कला स्थित अपोलो सेज अस्पताल (Apolo Sage Hospital) रेफर किया गया। यहां डॉक्टर ने उसे चेक कर अंशुल सोनी को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना डॉक्टर स्वप्निल ने 24 फरवरी शाम लगभग पांच बजे दी। कोलार रोड पुलिस मर्ग 13/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अंशुल सोनी की शादी पांच साल पहले हुई थी। मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा होने के कारण जांच एसीपी अंजली रघुवंशी (ACP Anjali Raghuvanshi) की तरफ से की जाएगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टर दोषी करार 
Don`t copy text!